नवीन आरक्षी केंद्र में क्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी मीट आरंभ
दक्षिणी छोटानागपुर क्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी मीट कांके रोड में नवीन पुलिस केंद्र में आरंभ, डीआईजी अनूपर बिरथरे ने दीप जलाकर किया उद्घाटन। न्याय संहिता के प्रावधान का अनुपालन, साक्ष्य संकलन एवं संरक्षण,...
रांची, वरीय संवाददाता। दक्षिणी छोटानागपुर क्षेत्रीय पुलिस ड्यूटी मीट बुधवार को कांके रोड में नवीन पुलिस केंद्र में आरंभ हुआ। रांची रेंज के डीआईजी अनूपर बिरथरे ने दीप जलाकर कर तीन दिनी पुलिस ड्यूटी मीट का उद्घाटन किया। उन्होंने नये भारतीय न्याय संहिता के प्रावधान का अनुपालन, डीएनए के लिए साक्ष्य संकलन एवं संरक्षण, नाफिस की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। बताया गया कि तीन दिन तक चलने वाले कार्यक्रम में प्रतिभागियों को अपराध अनुसंधान की बारीकी से अवगत कराया जायेगा। इस क्रम में वैज्ञानिक सहायता, कंप्यूटर साक्षरता, श्वान दस्ता की दक्षता परीक्षा के साथ प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। कार्यक्रम में एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा, राज्य अंगुलांक ब्यूरो के सहायक निदेशक संतोष सुधाकर, एफएसएल के सहायक निदेशक डॉ अमित कुमार, इंस्पेक्टर आसित कुमार मोदी, सहायक वैज्ञानिक क्षितिज प्रकाश, परीक्षक मंडल दिलीप कुमार महतो के अलावा रेंज के सभी जिला से आये प्रतिभागी शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।