भगवान श्री विश्वकर्मा की प्रतिमाओं का हुआ विसर्जन
शहर के विभिन्न इलाके में स्थित फैक्ट्री, गैराज और वर्कशॉप में स्थापित भगवान श्री विश्वकर्मा की प्रतिमाओं का सादगी से शुक्रवार को तालाबों में विसर्जन...
राजधानी में शुक्रवार को भगवान श्री विश्वकर्मा की प्रतिमाओं का विसर्जन हुआ। कई फैक्ट्री, तकनीकी संस्थान समेत अन्य प्रतिष्ठान में स्थापित प्रतिमाओं का सादगी से तालाब और नदियों में विसर्जन हुआ। श्रद्धालु छोटे वाहन, टेम्पो और ठेला पर प्रतिमा रखकर बिना बैंड-बाजा के तालाबों तक पहुंचे। पूजा-अर्चना के बाद विसर्जन किया गया। लॉक डाउन में शहर के विभिन्न इलाके में स्थित गैराज, वर्कशॉप, कारखाना और अन्य प्रतिष्ठान में छोटे स्तर पर सादगी के साथ गुरुवार को भगवान श्री विश्वकर्मा की पूजा की गयी थी। शहर के रातू रोड, ईटकी रोड, बूटी रोड, टाटी सिलवे, नामकुम, तुपुदाना समेत रिंग रोड में कई स्थान पर शिल्प के अधिष्ठाता की फोटो पर पूजा हुई। इस बार किसी भी प्रतिष्ठान में आयोजन को लेकर विशेष साज-सज्जा नहीं की गयी थी और न ही गीत-संगीत के किसी कार्यक्रम का आयोजन हुआ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।