Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsIllegal Mining Case Accused Pankaj Mishra and Power Broker Prem Prakash s Judicial Custody Extended
पंकज मिश्रा और प्रेम प्रकाश की बढ़ी न्यायिक हिरासत अवधि
साहिबगंज में 1250 करोड़ रुपये के अवैध खनन केस में आरोपी पंकज मिश्रा एवं पावर ब्रोकर प्रेम प्रकाश की न्यायिक हिरासत और 14 दिनों तक बढ़ा दी गई है।
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 7 Aug 2024 07:42 PM
रांची। साहिबगंज में 1250 करोड़ रुपये के अवैध खनन केस में आरोपी पंकज मिश्रा एवं पावर ब्रोकर प्रेम प्रकाश की न्यायिक हिरासत और 14 दिनों तक बढ़ा दी गई है। इससे पूर्व आरोपी को पीएमएलए कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश किया गया। मामले में गवाही होनी थी। लेकिन, गवाह के नहीं आने के कारण टल गई। अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख 21 अगस्त निर्धारित की है। पंकज मिश्रा को ईडी ने उक्त आरोप में 18 जुलाई 2022 को गिरफ्तार किया था, तब से वह जेल में हैं। जबकि, प्रेम प्रकाश 5 अगस्त 2022 से जेल में हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।