एचईसी की जमीन पर बने 60 से अधिक मकान-दुकान ध्वस्त
रांची में एचईसी की जमीन पर अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। रविवार को सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक चलने वाली कार्रवाई में 60 से अधिक मकान और दुकानें जमींदोज की गईं। लोगों ने अधिकारियों से समय मांगा,...
रांची, वरीय संवाददाता। एचईसी की जमीन पर अवैध रूप से बने मकान-दुकान समेत निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। रविवार को सुबह 11 बजे शुरू हुई कार्रवाई शाम करीब 5 बजे तक चली। छह घंटे की इस कार्रवाई में 60 से अधिक मकान-दुकान को जमींदोज कर दिया गया। एचईसी के मुख्य प्रवेश द्वार के डिबडीह रोड में भुसूर कटिंग तक जेसीबी से सभी अतिक्रमण को ध्वस्त करते हुए दोबारा निर्माण नहीं करने की चेतावनी दी गई। इस बीच हंगामे के साथ लोगों में भगदड़ मची रही। एचईसी, रांची जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आशियाना टूटता देख आक्रोशित हुए लोगों ने अभियान को रोकने का प्रयास किया। हालांकि कार्रवाई में शामिल अधिकारियों ने सभी को समझाइश कर शांत कराया।
सदर एसडीओ से आदेश मिलने के बाद इस कार्रवाई का नेतृत्व अरगोड़ा के अंचलाधिकारी सुमन सौरभ, एचईसी प्रबंधन से आरके झा समेत अन्य कर रहे थे। वहीं, एहतियात के तौर पर जगन्नाथपुर थाना पुलिस के अलावा काफी संख्या में जवानों को तैनात किया गया था।
सड़क से 15 फीट की दूरी पर निर्माण जमींदोज
एचईसी गेट से सेटेलाइट कॉलोनी चौक मुख्य मार्ग पर 15 फीट की दूरी तक बने सभी अवैध निर्माण को जेसीबी से जमींदोज कर दिया गया। पहले से चल रही कई दुकानों पर भी ध्वस्त करने की कार्रवाई की गई। जिन लोगों ने सामान नहीं हटाया था, उनके सामान को जब्त कर लिया गया। बताया गया कि दूसरे चरण में भी जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
लोगों की गुहार पर 2 दिन की मोहलत
अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलता देख लोगों ने अधिकारियों को घर में बुजुर्ग, बीमार और प्रसूता के होने की दुहाई दी। कुछ लोगों ने घरों में मवेशियों के भी होने की जानकारी दी। ऐसे लोगों ने अधिकारियों से सुरक्षित स्थान पर सामान, परिजनों और मवेशियों को ले जाने के लिए समय मांगा। महिलाओं-बच्चों को रोता-बिलखता देख अधिकारियों ने उन्हें दो दिन का समय दिया है।
हटने के लिए पहले दिया जा चुका था नोटिस
रोती महिलाओं ने अधिकारियों से कहा कि अभावग्रस्त परिवारों पर सरकार को ध्यान देना चाहिए। वहीं, तोड़े गए कई मकान के मलवे से लोग सामान निकालते रहे। हालांकि बहुत से लोगों ने अपना सामान पहले ही हटा लिया था। बताया गया कि पूर्व में सभी को एचईसी प्रबंधन के टीए डिवीजन की ओर से नोटिस दिया गया था। साउंड सिस्टम से भी जगह खाली करने की अपील की गई थी।
रेलवे जमीन से हटाया तो दूसरी ओर डाला डेरा
एचईसी बाईपास रोड में रेलवे की जमीन से पिछले दिनों हटाए गए लोग सड़क के दूसरे छोर पर खुले स्थान पर बसने लगे थे। एक पखवाड़े में प्रभावित लोगों ने अस्थाई संरचना तैयार कर ली थी।
अवैध निर्माण पर आगे क्या
दो दिन बाद फिर से चलेगा बुलडोजर
अधिकारियों के मुताबिक पहले चरण में सड़क के किनारे से अतिक्रमण हटाने के बाद कई अवैध बस्तियों और झुग्गी-झोपड़ियों को तोड़ा जाएगा। दो दिन के बाद फिर से अवैध निर्माण तोड़े जाएंगे। अरगोड़ा सीओ सुमन सौरभ ने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा आगे निर्देश मिलने पर अभियान चलाया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।