पेंटिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने बनाए सांता क्लॉज
रांची में आईफा इंटरनेशनल द्वारा पेंटिंग और मैजिक ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई। स्कूली बच्चों ने क्रिसमस थीम पर पेंटिंग बनाई और फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लिया। जूनियर और सीनियर ग्रुप में...
रांची, वरीय संवाददाता। आईफा इंटरनेशनल की ओर से रविवार को मेन रोड स्थित कार्यालय में पेंटिंग और मैजिक ड्रेस प्रतियोगिता हुई। इसमें बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों ने हिस्सा लिया और क्रिसमस थीम पर पेंटिंग की। सांता क्लॉज और क्रिसमस ट्री बनाकर लोगों का मन मोह लिया। फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता में सांता क्लॉज बनकर लोगों को आकर्षित किया। जूनियर ग्रुप में प्रथम पुरस्कार आयत आलम को, द्वितीय पुरस्कार अफान तथा तृतीय पुरस्कार हरियाणा मेहता को मिला। सीनियर ग्रुप में प्रथम पुरस्कार रौनक दत्ता, द्वितीय अलीशा तथा तृतीय पुरस्कार शर्मिष्ठा लोहार को मिला। ड्रेस में प्रथम पुरस्कार हमार अब्दुल्ला, हूमरा तथा आईना को मिला। आयशा शिफा तथा मिस्कत को सीनियर ग्रुप के ड्रेस कंपटीशन में प्राइज मिला। निर्णायक मंडली में रेहान अख्तर, शगुफ्ता बानो अली अब्बास थे।
डायरेक्टर मोहम्मद साबिर हुसैन, उप निदेशक शगुफ्ता ने बच्चों का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आलिया उबेद, अल्मा हसन तथा हुमायूं कबीर शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।