Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsIGNOU Launches PG Certificate Course in Cyber Law for Professionals and Graduates

साइबर लॉ में पीजी सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम करा रहा इग्नू

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) साइबर लॉ में पीजी सर्टिफिकेट कोर्स शुरू कर रहा है। यह कोर्स ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग मोड में है और साइबर कानून की समझ विकसित करने के लिए है। स्नातक...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 14 Jan 2025 08:38 PM
share Share
Follow Us on

रांची, विशेष संवाददाता। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) साइबर लॉ में पीजी सर्टिफिकेट कोर्स करने का मौका दे रहा है। ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) मोड में यह कोर्स उन पेशेवरों और स्नातकों के लिए है, जिनका लक्ष्य साइबर कानून, साइबर अपराध और साइबरस्पेस को नियंत्रित करने वाले कानूनी ढांचे की व्यापक समझ विकसित करना है। इसकी शिक्षा अंग्रेजी में दी जाएगी। किसी भी विषय से स्नातकों के लिए इसमें दाखिला लेने का मौका है। इग्नू के जनवरी 2025 सत्र में पेशेवर नामांकन के लिए आवेदन कर सकते हैं। कोर्स न्यूनतम 6 माह और अधिकतम 2 वर्ष का होगा। पाठ्यक्रम शुल्क 8,400 रुपये के अलावा रजिस्ट्रेशन शुल्क 300 रुपये निर्धारित है। पाठ्यक्रम कानून, कंप्यूटर विज्ञान, बहुराष्ट्रीय कंपनियों और चार्टर्ड अकाउंटेंसी में पेशेवरों के लिए विशेष रूप से डिजाइन किया गया है। साइबर कानून अनुसंधान, आईटी-संबंधित भूमिकाओं या संगठनों और बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कानूनी सलाहकार के पदों पर करियर चाहने वाले दाखिला ले सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें