Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsIGNOU Launches Diploma in Agriculture Cost Management for January 2025 Session

इग्नू के एग्रीकल्चर कॉस्ट मैनेजमेंट कोर्स में नामांकन शुरू

रांची, विशेष संवाददाता। इग्नू में डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर कॉस्ट मैनेजमेंट के जनवरी-2025 सत्र में नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग कोर्स कृषि लागत प्रबंधन और उत्पादकता बढ़ाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 29 Jan 2025 09:23 PM
share Share
Follow Us on
इग्नू के एग्रीकल्चर कॉस्ट मैनेजमेंट कोर्स में नामांकन शुरू

रांची, विशेष संवाददाता। इग्नू में डिप्लोमा इन एग्रीकल्चर कॉस्ट मैनेजमेंट के जनवरी-2025 सत्र में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह एक ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) कोर्स है। पाठ्यक्रम का उद्देश्य शिक्षार्थियों को कृषि लागतों को कुशलतापूर्वक प्रबंधित करने और कृषि उत्पादकता बढ़ाने के लिए शिक्षित और प्रशिक्षित करना है। साथ ही, कृषि उत्पादन, फसल की खेती, पशुधन पालन के विभिन्न पहलुओं से संबंधित रणनीतिक निर्णय लेने सहित विभिन्न गतिविधियों में अंतर्दृष्टि प्रदान करना है। यह पाठ्यक्रम शहरी और ग्रामीण युवाओं, छोटे और मध्यम उद्यमियों, किसान संगठनों, एनजीओ पदाधिकारियों और प्रशिक्षकों और प्रगतिशील किसानों को लक्षित करता है, जिनके लिए किसी भी विषय में इंटर उत्तीर्ण करने की न्यूनतम पात्रता आवश्यकता होती है। पाठ्यक्रम की अवधि न्यूनतम एक वर्ष से अधिकतम तीन वर्ष तक है।

यह पाठ्यक्रम कृषि क्षेत्र में विभिन्न भूमिकाओं और जिम्मेदारियों के लिए व्यक्तियों को तैयार करने के लिए डिजाइन किया गया एक व्यापक पाठ्यक्रम है। जनवरी 2025 सत्र में प्रवेश के लिए, ऑनलाइन फॉर्म इग्नू की बेबसाइट- https://ignouadmission.samarth.edu.in/ पर आमंत्रित किए जा रहे हैं। इसके बारे में अधिक जानकारी इग्नू की वेबसाइट www.ignou.ac.in पर उपलब्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें