इग्नू के जुलाई सत्र में अब 31 तक नामांकन
इग्नू ने जुलाई सत्र के लिए नामांकन की तिथि बढ़ाकर 31 अक्तूबर 2024 कर दी है। विद्यार्थी स्नातक, स्नातकोत्तर और अन्य कोर्स में नामांकन ले सकते हैं। अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्रों को कुछ पाठ्यक्रमों...
रांची, वरीय संवाददाता। इग्नू में जुलाई सत्र के लिए नामांकन की तिथि बढ़ाकर 31 अक्तूबर 2024 कर दी गई है। विद्यार्थी स्नातक, स्नातकोत्तर, पीजी डिप्लोमा सहित अन्य कोर्स में नामांकन ले सकते हैं। ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड़ से नामांकन ले सकते हैं। इग्नू ने इस सत्र से एमए हिंदू स्टडीज, डेवलपमेंट स्टडीज, वैदिक स्टडीज, भगवतगीता स्टडीज, ड्राइंग एंड पेंटिंग, फ्रेंच, रशियन, स्पेनिश, पॉपुलेशन एंड फैमिली हेल्थ स्टडीज के साथ एमएससी फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोकेमेस्ट्री, ज्योग्राफी, जियोइन्फॉर्मेटिक्स, एनालिटिकल केमेस्ट्री आदि कोर्स शुरू किए हैं। इच्छुक विद्यार्थी इग्नू की वेबसाइट www.ignouadmission.samarth.edu.in के माध्यम से नामांकन ले सकते हैं।
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के छात्रों को स्नातक सामान्य, बीकॉम सामान्य और बीएससी सामान्य में नि:शुल्क नामांकन दिया जा रहा है। यह जानकारी क्षेत्रीय निदेशक डॉ शुभकांत मोहंती ने दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।