Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsIGNOU Begins Admission Process for 313 Academic Programs for January 2025 Session

इग्नू के जनवरी सत्र में प्रवेश प्रक्रिया शुरू

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जनवरी 2025 शैक्षणिक सत्र के लिए 313 शैक्षणिक कार्यक्रमों और 42 ऑनलाइन कार्यक्रमों के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू की है। विभिन्न विषयों में बैचलर,...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 7 Jan 2025 01:52 AM
share Share
Follow Us on

रांची, विशेष संवाददाता। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) के माध्यम से पेश किए जाने वाले 313 शैक्षणिक कार्यक्रमों और ऑनलाइन मोड में 42 कार्यक्रमों के लिए जनवरी 2025 शैक्षणिक सत्र के लिए प्रवेश प्रकिया शुरू हो गई है। विभिन्न विषयों के सभी मास्टर, बैचलर, पीजी डिप्लोमा, डिप्लोमा, एडवांस्ड डिप्लोमा, सर्टिफिकेट, पीजी सर्टिफिकेट और जागरूकता और पीएचडी कार्यक्रमों के लिए प्रवेश खुले हैं। नई शिक्षा नीति (एनईपी)- 2020 की सिफारिशों के अनुरूप, विभिन्न विषयों में बैचलर डिग्री प्रोग्राम सीबीसीएस के साथ-साथ चार-वर्षीय अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम फ्रेमवर्क के तहत उपलब्ध हैं। सीबीसीएस के तहत पेश किए जाने वाले बैचलर डिग्री प्रोग्राम क्रेडिट वेटेज के साथ 3 वर्ष की अवधि के हैं। वहीं, 148 क्रेडिट अर्जित करनेवाले विद्यार्थियों को संबंधित विषय में ऑनर्स डिग्री दी जाती है। चार-वर्षीय अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम फ्रेमवर्क के तहत पेश किए जानेवाले बैचलर डिग्री प्रोग्राम में विद्यार्थियों को 3 वर्ष पूरे होने और 132 क्रेडिट अर्जित करने के बाद संबंधित अनुशासन में एक मेजर से सम्मानित किया जाता है। वहीं, जो विद्यार्थी चौथे वर्ष को पूरा करने का विकल्प चुनते हैं, उन्हें 162 क्रेडिट के कुल क्रेडिट भार के साथ संबंधित अनुशासन में ऑनर्स मिलेगा।

इग्नू में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों को कार्यक्रम शुल्क में छूट की व्यवस्था है। बैचलर ऑफ आर्ट्स (बीएएम), बैचलर ऑफ कॉमर्स (बीसीओएमएफ), बैचलर ऑफ साइंस (बीएससीएम), जैसे कार्यक्रमों के लिए शुल्क छूट बढ़ा दी गई है। हाल के दिनों में विश्वविद्यालय ने विश्लेषणात्मक रसायन विज्ञान, जैव रसायन, रसायन विज्ञान, प्राणीशास्त्र, भौतिकी, भूगोल, अनुप्रयुक्त सांख्यिकी, गणित, भू-सूचना विज्ञान, पर्यावरण विज्ञान, परामर्श और पारिवारिक चिकित्सा, आहार विज्ञान और खाद्य सेवा प्रबंधन जैसे विभिन्न विषयों में एमएससी कार्यक्रमों की पेशकश शुरू की है। अपशिष्ट प्रबंधन में पीजी डिप्लोमा, जनजातीय अध्ययन में पीजी डिप्लोमा, पर्यटन और यात्रा प्रबंधन में स्नातक डिग्री, शिक्षा और पर्यावरण और व्यावसायिक स्वास्थ्य में मास्टर डिग्री आदि कई नए कार्यक्रम शुरू किए गए हैं।

ऑनलाइन आवेदन करना होगा

इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय के प्रवेश पोर्टल- https://eportal.ignou.ac.in/oace/OACEHome.aspx, के माध्यम से प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। रांची में इग्नू क्षेत्रीय केंद्र राज्यभर में फैले शिक्षार्थी सहायता केंद्रों के नेटवर्क के माध्यम से झारखंड में विश्वविद्यालय की ओर से पेश किए जा रहे लगभग सभी कार्यक्रमों की पेशकश करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें