निलंबित आईएएस अधिकारी छवि रंजन की जमानत पर आदेश 12 को
रांची में बरियातू रोड पर सेना की जमीन की अवैध खरीद-बिक्री मामले में निलंबित आईएएस अधिकारी छवि रंजन की जमानत पर सुनवाई सोमवार को हुई। पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश ने आदेश सुरक्षित रख लिया है। छवि रंजन को...
रांची। बरियातू रोड स्थित सेना की कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन सहित अन्य भू-खंडों की अवैध खरीद-बिक्री मामले में जेल में बंद निलंबित आईएएस अधिकारी छवि रंजन की जमानत पर सोमवार को पीएमएलए के विशेष न्यायाधीश योगेश कुमार की अदालत में सुनवाई हुई। सुनवाई पूरी होने के बाद अदालत ने आदेश सुरक्षित रख लिया है। अदालत अपना आदेश 12 दिसंबर को दोपहर बाद सुनाएगी। छवि रंजन ने जमानत की गुहार लगाते हुए 21 नवंबर को याचिका दाखिल की है। बरियातू में सेना की जमीन के कागजात की हेराफेरी मामले में रांची के पूर्व डीसी छवि रंजन को ईडी टीम ने 4 मई 2023 को गिरफ्तार किया था। तब से वह लगातार जेल में ही हैं। इस मामले में उनकी जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट से भी खारिज है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।