Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीHundred percent Kovid-19 vaccination effort Dr UC Sinha

सौ प्रतिशत कोविड-19 टीकाकरण का प्रयास : डॉ यूसी सिन्हा

यूनिसेफ की ओर से कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण में युवाओं की भूमिका पर शुक्रवार को एनएसएस और एनवाईकेएस के कार्यक्रम अधिकारियों और स्वयंसेवकों के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 27 Feb 2021 03:02 AM
share Share

रांची। प्रमुख संवाददाता

यूनिसेफ की ओर से कोविड-19 वैक्सीन टीकाकरण में युवाओं की भूमिका पर शुक्रवार को एनएसएस और एनवाईकेएस के कार्यक्रम अधिकारियों और स्वयंसेवकों के लिए ऑनलाइन सत्र का आयोजन किया गया। इसमें 250 से अधिक एनवाईकेएस व एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारियों और स्वयंसेवकों ने भाग लिया। उन्हें राज्य में चल रहे कोविड-19 टीकाकरण अभियान और टीका के संबंध में विभिन्न मंचों पर फैलाई जा रही भ्रामक जानकारियों की वास्तविकता की जांच कैसे की जाए, इसके बारे में जानकारी दी गई।

एनएचएम झारखंड के आईईसी सेल के प्रमुख डॉ यूसी सिन्हा ने कहा कि हम सौ प्रतिशत कोविड-19 टीकाकरण के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए प्रयासरत हैं। यूनिसेफ, डब्ल्यूएचओ और स्वास्थ्य विभाग इस अंतर को पाटने और लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। लोगों में प्रचार-प्रसार के लिए पोस्टरों के माध्यम से संदेश दिए जा रहे हैं। साथ ही, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का भी उपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि एनएसएस और एनवाईकेएस के स्वयंसेवक लोगों को टीके लगवाने के लिए प्रेरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने बताया कि सकारात्मक संदेश के प्रचार-प्रसार के लिए समाज के प्रभावशाली लोगों और धार्मिक नेताओं का भी समर्थन लिया जा रहा है।

यूनिसेफ झारखंड की कम्युनिकेशन ऑफिसर आस्था अलंग ने राज्य में कोविड-19 टीकाकरण में युवाओं की भूमिका पर जोर दिया। उन्होंने एनवाईकेएस तथा एनएसएस के स्वयंसेवकों की ओर से पिछले वर्ष कोविड-19 को लेकर उचित व्यवहार को बढ़ावा देने और सकारात्मक संदेशों के प्रचार-प्रसार में उनके योगदान की सराहना की। कहा कि राज्य में कोविड टीकाकरण प्रारंभ हो चुका है। यह सबकी जिम्मेवारी है कि अपनी बारी आने पर टीका लगाएं। कहा कि कोविड-19 टीका को लेकर तथ्यात्मक जानकारी से लोगों को अवगत कराने और स्वास्थ्य मंत्रालय, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, पीआईबी, डब्ल्यूएचओ तथा यूनिसेफ की वेबसाइट के बारे में जानकारी देने में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है।

यूनिसेफ के कम्युनिकेशन फॉर डेवलपमेंट स्पेशलिस्ट दानिश खान ने कोविड-19 टीकाकरण को लेकर सामाजिक एकजुटता पर बल देते हुए कहा कि कोविड-19 टीका को लेकर मिथकों और भ्रमों को दूर करने, सामुदायिक भागीदारी को सुनिश्चित करने में नेहरू युवा केंद्र के युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है। कार्यक्रम का संचालन एनवाईकेएस के कार्यक्रम पदाधिकारी ओमप्रकाश कुशवाहा व एनएसएस की कार्यक्रम समन्वयक जॉनी तिर्की ने किया। एनएसएस और एनवाईकेएस के कार्यक्रम अधिकारियों और स्वयंसेवकों ने कोविड टीका के बारे में लोगों को बिना किसी भय और संदेह के टीका लगाने के लिए प्रेरित करने के बारे में अपनी योजना प्रस्तुत की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें