आईएचएम रांची के कोर्स से आतिथ्य उद्योग में करियर बनाने का अवसर
फोटो है - एनसीएचएम जेईई-2025 में आवदेन की अंतिम तिथि 15 फरवरी - शैक्षिणिक
रांची, विशेष संवाददाता। 12वीं के बाद आतिथ्य उद्योग में करियर बनाने के इच्छुक छात्र-छात्राओं के लिए होटल प्रबंधन संस्थान (आईएचएम), रांची, जो कि राष्ट्रीय होटल प्रबंधन एवं कैटरिंग टेक्नोलॉजी परिषद (एनसीएचएमसीटी), नोएडा से संबद्ध संस्थान है, से होटल मैनेजमेंट में स्नातक करने का अवसर है। यहां से बीएससी इन हॉस्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन (एचएंडएचए) राष्ट्रीय होटल प्रबंधन एवं कैटरिंग टेक्नोलॉजी परिषद (एनसीएचएमसीटी), नोएडा से प्रस्तावित और जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू), दिल्ली से मान्यताप्राप्त तीन वर्षीय कोर्स उपलब्ध है, जिसमें ऑनर्स की डिग्री प्राप्त की सकते हैं। इस कोर्स में फूड प्रोडक्शन, फूड एंड बेवरेज सर्विस, फ्रंट ऑफिस ऑपरेशन और हाउसकीपिंग का प्रशिक्षण शामिल है। इच्छुक छात्र-छात्राएं 15 फरवरी को शाम 5 बजे तक www.nchm.gov.in या www.ihmranchi.in के माध्यम से नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
प्रवेश प्ररीक्षा से मिलेगा नामांकन
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से से आयोजित होनी वाले नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट जॉइंट एंट्रेंस (एनसीएचएम जेईई प्रवेश परीक्षा-2025), के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो गई। इसके माध्यम से देश के प्रतिष्ठित होटल प्रबंधन संस्थान (आईएचएम) में बीएससी (हॉस्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन) कोर्स में दाखिला मिलेगा। राष्ट्रीय होटल प्रबंधन एवं कैटरिंग टेक्नोलॉजी परिषद (एनसीएचएमसीटी) से संबद्ध होटल प्रबंधन संस्थान (आईएचएम) में शैक्षिणिक वर्ष 2025-26, के लिए प्रवेश परीक्षा 27 अप्रैल, को देशभर के सभी आईएचएम संस्थानों में कुल 11965 सीट के लिए होगी। प्रवेश परीक्षा कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी मोड), से देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी। एनसीएचएम जेईई-2025 के रैंक के आधार पर देशभर में स्थित 78 मान्यता प्राप्त होटल प्रबंधन संस्थान में बीएससी इन हॉस्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स में प्रवेश दिया जाएगा।
प्रवेश परीक्षा का पैटर्न
किसी भी संकाय में 12वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण या वर्ष 2025 में परीक्षा दे रहे हों, वैसे अभ्यर्थी एनसीएचएम जेईई- 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए कोई ऊपरी उम्र सीमा नहीं है। कंप्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा में न्यूमेरिकल एबिलिटी एंड एनालिटिकल एप्टीट्यूड- 30 अंक, रीजनिंग एंड लॉजिकल डिडक्शन- 30 अंक, सामान्य ज्ञान और करेंट अफेयर्स- 30 अंक, अंग्रेजी 60 अंक, एप्टीट्यूट फॉर सर्विस सेक्टर- 50 अंक, के कुल 200 अंक की परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को काउंसलिंग प्रक्रिया के माध्यम से नामांकन मिलेगा। प्रवेश परीक्षा का आयोजन झारखंड में- रांची, धनबाद, जमशेदपुर, बोकारो, पश्चिम बंगाल के कोलकाता व सिल्लीगुड़ी और बिहार में पटना, भागलपुर, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गया समेत देश के 109 शहरों में किया जाएगा।
शत-प्रतिशत विद्यार्थियों का प्लेसमेंट
आईएचएम रांची के प्राचार्य डॉ भूपेश कुमार ने बताया कि संस्थान के शत-प्रतिशत विद्यार्थियों का प्लेसमेंट हुआ, जिसमें 32 का विद्यार्थियों का चयन मैनेजमेंट ट्रेनी पद पर हुआ है। आईएचएम रांची के विद्यार्थी- ताज होटल्स, आईटीसी होटल्स, द ओबेरॉय होटल्स, द पार्क होटल्स, सोडेक्सो इंडिया, रोजिएट होटल्स, स्टार्लिंग रिजॉर्ट एवं दिल्ली ड्यूटी फ्री जैसे अग्रणी होटलों में चयनित हुए हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।