शहर के लोगों से आज से होल्डिंग टैक्स वसूला जाएगा
रांची नगर निगम में सोमवार से श्री पब्लिकेशन द्वारा काम शुरू कर दिया जाएगा। कंपनी होल्डिंग, ट्रेड लाइसेंस और वाटर कनेक्शन का आवेदन लेगी। काम शुरू किए जाने को लेकर कंपनी द्वारा अपने टैक्स कलेक्टरों के...
रांची नगर निगम में सोमवार से श्री पब्लिकेशन द्वारा काम शुरू कर दिया जाएगा। कंपनी होल्डिंग, ट्रेड लाइसेंस और वाटर कनेक्शन का आवेदन लेगी। काम शुरू किए जाने को लेकर कंपनी द्वारा अपने टैक्स कलेक्टरों के साथ रविवार को बैठक की गई। इसमें सभी टैक्स कलेक्टरों को निर्देश दिया गया कि सोमवार से सभी फील्ड में निकलें। लोगों को बताएं कि अब स्पैरो यहां काम नहीं कर रही है, बल्कि अब श्री पब्लिकेशन यह काम देखेगी।
निगम और डोरंडा का जन सुविधा केंद्र भी खुलेगा
पहले ही दिन में कंपनी निगम भवन के जन सुविधा केंद्र के काउंटर और डोरंडा अंचल कार्यालय के जन सुविधा केंद्र को खोलेगी। आम लोग यहां आकर अपने होल्डिंग, वाटर कनेक्शन और ट्रेड लाइसेंस के लिए आवेदन जमा कर सकते हैं।
डाटा ट्रांसफर का काम अंतिम चरण में :
काम करने के दौरान आम लोगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए पूर्व से कार्यरत कंपनी स्पैरो सॉफ्टटेक के सारे डाटा को श्री कंपनी द्वारा लिया जा रहा है। डाटा ट्रांसफर का यह कार्य अंतिम चरण में है। सोमवार तक श्री कंपनी के पास सारा डाटा स्पैरो का आ जाएगा।
दो माह से बंद था टैक्स कलेक्शन :
नई कंपनी को काम दिए जाने को लेकर मेयर और नगर विकास विभाग के बीच विवाद उत्पन्न हो गया था। इस कारण दो माह से होल्डिंग नंबर, ट्रेड लाइसेंस और वाटर कनेक्शन देने का काम ठप था। नई कंपनी के साथ निगम के द्वारा एग्रीमेंट किए जाने के कारण मेयर और नगर आयुक्त के बीच कई बार विवाद भी हुआ। लेकिन विवाद के बीच नगर आयुक्त ने नई कंपनी को 19 अक्तूबर से रांची नगर निगम में काम करने का आदेश दे दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।