बुंडू में हिन्दुस्तान ओलंपियाड परीक्षा आयोजित
बुंडू में हिन्दुस्तान संस्थान द्वारा आयोजित ओलंपियाड परीक्षा में छात्रों का उत्साह देखने को मिला। सैकड़ों छात्रों ने भाग लिया और अधिकांश छात्रों ने पुरस्कार पाने की उम्मीद जताई। स्कूल प्राचार्य ने कहा...
बुंडू, संवाददाता। हिन्दुस्तान संस्थान द्वारा बुधवार को बुंडू के विभिन्न स्कूलों में हिन्दुस्तान ओलंपियाड परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा को लेकर छात्रों में काफी उत्साह देखा गया। सैकड़ों की संख्या में छात्र परीक्षा में शामिल हुए। अधिकांश छात्र पुरस्कार पाने का दावा करते दिखे। प्रश्न पत्र को लेकर भी छात्रों ने कहा कि प्रश्न उनके सिलेबस से ही पूछे गए थे। साउथ प्वाइंट पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सुभाष कुमार पाटनी ने कहा कि इस तरह की परीक्षाएं बच्चों के हौसलों को बढ़ाने का साथ उनके अंदर छिपी प्रतिभाओं को भी बाहर लाती है। परीक्षा में पूछे गए प्रश्न बच्चों की सृजन शक्ति को बढ़ाने का काम करेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।