पहले चरण के मतदान में शहरी मतदाताओं की अपेक्षा में ग्रामीण क्षेत्रों में दिखा उत्साह
कांके विधानसभा चुनाव के पहले चरण में ग्रामीण मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। चुनाव आयोग के अनुसार, शाम पांच बजे तक 57.89 प्रतिशत मतदान हुआ। कुछ मतदान केंद्रों पर ईवीएम बाधित रही और आईटीबीपी जवानों...
कांके, प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव के पहला चरण में कांके क्षेत्र में शहरी मतदाता की अपेक्षा ग्रामीण मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। चुनाव आयोग के आंकड़े के अनुसार शाम पांच बजे तक कांके विधानसभा क्षेत्र में 57.89 प्रतिशत मतदान हुआ। कांके विधानसभा क्षेत्र की कोकदोरो पंचायत भवन में दिन के तीन बजे आधा घंटे के लिए ईवीएम बाधित रही। वहीं मतदान बाधित रहने के दौरान अचानक आईटीबीपी की एक टुकड़ी पहुंची और बिना सत्यापन और जानकारी लिए ही मतदाताओं से उलझ पड़ी। मतदाताओं का आरोप है कि आईटीबीपी के जवानों ने बेवजह धक्का-मुक्की की और अभद्र व्यवहार किया। बेवजह लाठियां भांजी, इससे भगदड़ की स्थिति मच गई और कुछ देर तक मतदान प्रभावित रहा। ग्रामीण मतदान बहिष्कार करने के मूड में थे, हालांकि इस बीच पिठोरिया थाना प्रभारी गौतम राय, डीएसपी वन मुख्यालय अमर कुमार पांडेय और कांके सीओ जयकुमार राम मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को शांत कराया। दूसरी ओर राड़हा पंचायत के मदनपुर स्थित मतदान केंद्र संख्या 177 पर सुबह 10 बजे 45 मिनट ईवीएम बाधित रही। इसी तरह उत्क्रमित मध्य विद्यालय बालू मतदान केंद्र संख्या 189 में आधे-आधे घंटे के लिए दो बार बाधित रही। मतदाताओं का आरोप है कि पदाधिकारियों की लेट लतीफी से ईवीएम बदलने में विलंब हुई। इसके कारण लोगों में प्रशासन के प्रति नाराजगी देखने को मिली।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।