Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीHigh Court Seeks Response from JPSC and JSSC on Vacant Forest Department Positions

वन विभाग के रिक्त पदों के मामले में हाईकोर्ट ने जेपीएससी और जेएसएससी को प्रतिवादी बनाया

दोनों से एक सप्ताह में जवाब दाखिल करने को कहा, कोर्ट ने पूछा- कब तक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की जाएगी, सरकार ने कहा- जेपीएससी और जेएसएसी को भेज दी गई ह

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 16 Aug 2024 06:34 PM
share Share

रांची। विशेष संवाददाता वन विभाग के रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया पूरी नहीं किए जाने पर हाईकोर्ट ने जेपीएससी और जेएसएससी को प्रतिवादी बनाते हुए एक सप्ताह में जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। विधायक सरयू राय की हस्तक्षेप याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करते हुए एक्टिंग चीफ जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद और जस्टिस एके राय की अदालत ने यह निर्देश दिया। मामले की अगली सुनवाई एक सप्ताह बाद होगी।

सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से बताया गया कि रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए जेपीएससी और जेएसएससी को अधियाचना भेज दी गई है। इस पर अदालत ने दोनों को प्रतिवादी बनाते हुए यह बताने को कहा कि नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी किया गया है या नहीं। कब तक नियुक्ति प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। अदालत ने सरकार से नियुक्ति नियमावली बनी है या नहीं, इस पर जवाब दाखिल करने को कहा।

बता दें कि हाथियों की मौत पर हाईकोर्ट संज्ञान लेते हुए सुनवाई कर रहा है। इस मामले में विधायक सरयू राय ने हस्तक्षेप याचिका दायर कर वन विभाग में रिक्त पदों का मामला उठाया है और रिक्त पदों पर नियुक्ति का निर्देश देने का आग्रह अदालत से किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें