Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsHigh Court Reserves Decision on Land Allocation for Second Gate at Jasidih Railway Station

जसीडीह रेलवे स्टेशन का दूसरा गेट खोलने के मामले पर फैसला सुरक्षित

रांची। हाईकोर्ट ने जसीडीह रेलवे स्टेशन के दक्षिण में दूसरे गेट के निर्माण के लिए राज्य सरकार से जमीन उपलब्ध कराने की याचिका पर सुनवाई पूरी की। प्रार्थी ने बताया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यह गेट...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 6 May 2025 06:02 PM
share Share
Follow Us on
जसीडीह रेलवे स्टेशन का दूसरा गेट खोलने के मामले पर फैसला सुरक्षित

रांची। विशेष संवाददाता जसीडीह रेलवे स्टेशन के दक्षिण में दूसरा गेट खोलने के लिए राज्य सरकार से जमीन उपलब्ध कराने के लिए दायर याचिका पर सुनवाई पूरी करने के बाद हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। प्रार्थी निशिकांत दुबे की ओर से कोर्ट को बताया गया कि देवघर बाबा धाम में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जसीडीह रेलवे स्टेशन पर दक्षिण दिशा में प्लेटफार्म नंबर 2 से गेट का निर्माण किया जाना काफी जरूरी है। इसके नहीं रहने से श्रद्धालुओं को काफी कठिनाई होती है। यहां गेट का निर्माण हो जाने से श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी। पूर्व में राज्य सरकार ने इसके लिए जमीन देने की बात तो कही थी, लेकिन काफी पैसे की मांग की जा रही थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें