Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीHigh Court Overturns Conviction of PLFI Commander Jetha Kacchap in Manoj Mahato Murder Case

पीएलएफआई के जोनल कमांडर जेठा कच्छप एवं अन्य की सजा रद्द

खूंटी में मनोज महतो हत्याकांड के मामले में पीएलएफआई के जोनल कमांडर जेठा कच्छप और सनातन स्वांसी को निचली अदालत द्वारा सुनाई गई सजा को हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया है। निचली अदालत ने उन्हें आजीवन कारावास की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 3 Sep 2024 06:47 PM
share Share

रांची, विशेष संवाददाता। खूंटी में मनोज महतो हत्याकांड के सजायाफ्ता पीएलएफआई के जोनल कमांडर जेठा कच्छप और एक अन्य सजायाफ्ता सनातन स्वांसी को निचली अदालत से मिली सजा हाईकोर्ट ने रद्द कर दी है। अदालत ने मंगलवार को इस मामले पर फैसला सुनाते हुए खूंटी अदालत से मिली सजा रद्द कर दी। पूर्व में सुनवाई पूरी करने के बाद अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया था। आरोपियों की अपील पर सुनवाई के दौरान अदालत को बताया गया था कि जेठा कच्छप के खिलाफ कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। यह प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई का प्रमुख सदस्य है। बता दें कि आठ अक्टूबर 2011 को खूंटी बाजार में मनोज महतो की हत्या कर दी गई थी। इसे लेकर खूंटी कर्रा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी थी। खूंटी की निचली अदालत ने मनोज महतो हत्याकांड में सात मई 2022 को जेठा कच्छप एवं सनातन स्वांसी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। इसके खिलाफ दोनों ने झारखंड हाईकोर्ट में अपील दायर की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें