दाहू के भाई सुनील यादव की डिस्चार्ज अर्जी पर ईडी से जवाब तलब
रांची हाईकोर्ट ने साहिबगंज में 1250 करोड़ के अवैध खनन मामले में आरोपी सुनील यादव की याचिका पर सुनवाई करते हुए ईडी को जवाब दाखिल करने को कहा है। अगली सुनवाई 29 नवंबर को होगी। सुनील जमानत पर है और उसके...
रांची, विशेष संवाददाता। साहिबगंज में 1250 करोड़ के अवैध खनन मामले के आरोपी सुनील यादव की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने ईडी को जवाब दाखिल करने को कहा है। इसमें अगली सुनवाई 29 नवंबर को होगी। सुनील अभी जमानत पर है और आरोप गठन के खिलाफ याचिका दायर की है। पीएमएलए की अदालत ने सुनील की डिस्चार्ज पिटीशन खारिज कर दी है। इसके खिलाफ उन्होंने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। सुनील यादव दाहू यादव का भाई है। कोर्ट ने दोनों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। इसके बाद साहिबगंज पुलिस ने 26 अगस्त 2023 को सुनील यादव को गिरफ्तार किया था। इसी मामले में आरोपी सुनील का भाई दाहू अब तक फरार है। ईडी ने साहिबगंज में अवैध खनन घोटाले की जांच में पंकज मिश्रा के साथ ही सुनील और दाहू को अवैध खनन में लिप्त पाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।