Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsHigh Court Halts Government Order to Cancel Generator Tender for Maoist-Affected Districts

जेनरेटर आपूर्ति के बाद टेंडर रद्द करने के आदेश पर हाईकोर्ट की रोक

रांची हाईकोर्ट ने उग्रवाद प्रभावित जिलों के लिए जेनरेटर की आपूर्ति के बाद टेंडर रद्द करने के सरकार के आदेश पर रोक लगा दी है। जीएस इंटरप्राइजेज ने याचिका दायर की थी जिसमें कहा गया था कि जेनरेटर मानक के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 25 April 2025 06:56 PM
share Share
Follow Us on
जेनरेटर आपूर्ति के बाद टेंडर रद्द करने के आदेश पर हाईकोर्ट की रोक

रांची, विशेष संवाददाता। उग्रवाद प्रभावित जिलों के थानों में जेनरेटर आपूर्ति के बाद टेंडर रद्द करने के सरकार के आदेश पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव और जस्टिस राजेश शंकर की अदालत ने शुक्रवार को जीएस इंटरप्राइजेज की याचिका पर सुनवाई के बाद रोक लगाई। अदालत ने इस मामले में सरकार और प्रतिवादी बनाए गए पुलिस अधिकारियों को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है। मामले की अगली सुनवाई आठ जुलाई को होगी। इस संबंध में जीएस इंटरप्राइजेज 25 मार्च 2024 को याचिका दायर की है। इसमें कहा गया है कि झारखंड पुलिस ने उग्रवाद प्रभावित जिलों के लिए जेनरेटर खरीदने के लिए टेंडर जारी किया था। टेंडर के निपटारे के बाद प्रार्थी को सफल घोषित करते हुए वर्क ऑर्डर जारी किया गया। इसके आलोक में प्रार्थी ने 10 केवी के 64 जेनरेटर की आपूर्ति कर दी। जेनरेटर की आपूर्ति के बाद पुलिस विभाग ने जेनरेटर की जांच के लिए एक टीम का गठन किया। टीम ने जांच के बाद जेनरेटरों को मानक के अनुरूप पाया। जांच में सब कुछ सही पाये जाने के बावजूद प्रार्थी को भुगतान नहीं किया गया। इसके बाद प्रार्थी ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की। याचिका दायर करने के बाद पुलिस विभाग ने जेनरेटर खरीद के लिए जारी किये गये टेंडर को 27 मार्च 2025 को रद्द कर दिया। टेंडर रद्द किये जाने के बाद प्रार्थी ने हाईकोर्ट में हस्तक्षेप याचिका दायर की और पुलिस की कार्रवाई को गलत करार देते हुए आपूर्ति किये गये जेनरेटर के बदले 2.66 करोड़ के भुगतान दिलाने का आग्रह किया। सुनवाई के बाद अदालत ने टेंडर रद्द करने के आदेश रोक लगा दी और सभी प्रतिवादियों को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें