Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsHigh Court Directs Government to Submit Progress Report on Modern Jail Manual

जेल मैनुअल के मामले में सरकार को प्रगति रिपोर्ट पेश करने का निर्देश

अदालत ने सरकार को शपथपत्र के माध्यम से जानकारी देने को कहा, सुनवाई के दौरान अदालत ने महाधिवक्ता को बुलाया और जानकारी मांगी

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 13 Jan 2025 07:26 PM
share Share
Follow Us on

रांची। विशेष संवाददाता मॉडर्न जेल मैनुअल के मामले में हाईकोर्ट ने सरकार को प्रगति रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है। सोमवार को चीफ जस्टिस एमस रामचंद्र राव और जस्टिस गौतम कुमार चौधरी ने सरकार को यह बताने को कहा कि जेल मैनुअल कब तक बनेगा। कितना तैयार हुआ है और कब तक अंतिम रूप से तैयार हो जाएगा। अदालत ने सरकार को शपथपत्र के माध्यम से जानकारी देने को कहा है। मामले की अगली सुनवाई मार्च में होगी।

सुनवाई के दौरान अदालत ने सरकार से पूछा कि यह मामला लंबे समय से लंबित है, लेकिन अभी भी प्रगति काफी धीमी है। सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों को मॉडल जेल मैनुअल बनाने और हाईकोर्ट को इसकी मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया है। इस आलोक में हाईकोर्ट इसकी सुनवाई कर रहा है, लेकिन राज्य सरकार ने अभी तक इस मामले में खास प्रगति नहीं की है। सुनवाई के दौरान अदालत ने महाधिवक्ता को बुलाया और जानकारी मांगी। महाधिवक्त ने बताया कि मैनु्अल तैयार हो रहा है। इस पर अदालत ने प्रगति रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें