Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीHigh Court Demands Progress Report from JPSC on Food Safety Officer Appointments

फूड सेफ्टी अफसरों की नियुक्ति पर कोर्ट ने मांगी प्रगति रिपोर्ट

रांची हाईकोर्ट ने फूड सेफ्टी अफसरों की नियुक्ति के मामले में जेपीएससी से प्रगति रिपोर्ट मांगी है। कोर्ट ने बताया कि आयोग का अध्यक्ष सेवानिवृत्त हो चुका है और नए अध्यक्ष की नियुक्ति का इंतजार है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 11 Sep 2024 06:07 PM
share Share

रांची, विशेष संवाददाता। राज्य के विभिन्न जिलों में फूड सेफ्टी अफसर की नियुक्ति के मामले में हाईकोर्ट ने जेपीएससी से प्रगित रिपोर्ट मांगी है। एक्टिंग चीफ जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद और जस्टिस एके राय की अदालत ने बुधवार को स्वत: संज्ञान लिए मामले की सुनवाई करते हुए यह निर्देश दिया। सुनवाई के दौरान जेपीएससी की ओर से अदालत को बताया गया कि आयोग के अध्यक्ष सेवानिवृत्त हो गए हैं। नए अध्यक्ष की नियुक्ति नहीं हुई है। फूड सेफ्टी अफसरों की नियुक्ति की सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गयी है। नए अध्यक्ष के योगदान देने के तुरंत बाद ही नियुक्ति का विज्ञापन प्रकाशित कर दिया जाएगा। इसके बाद अदालत ने जेपीएससी को 17 सितंबर तक प्रगति रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें