Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsHerd of Elephants Devours 50 Quintals of Rice in CC Tanda Village
राहे में घर का एसबेस्टस तोड़कर धान खा गए हाथी
सीसीटांड़ गांव में हाथियों के झुंड ने दिलीप महली के घर का छप्पर और एसबेस्टस तोड़कर 50 क्विंटल धान खा लिया। यह घटना गुरुवार रात हुई। हाथियों ने बाद में सुमानडीह गांव में सुरेश अहीर के खेत में लौकी के...
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 17 Jan 2025 08:47 PM
राहे, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के सीसीटांड़ गांव में दिलीप महली के घर का छप्पर और एसबेस्टस तोड़कर हाथियों का झुंड 50 क्विंटल धान खा गया। घटना गुरुवार रात की है। हाथियों का झुंड बांस वन से निकलकर सीसीटांड़ गांव पहुंचा था। धान खाने के बाद हाथी सुमानडीह गांव के किसान सुरेश अहीर के खेत में लगे लौकी के पौधे खाने के साथ आलू की फसल रौंदकर नष्ट कर दी। ग्रामीणों ने वन विभाग से हाथियों को भगाने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।