Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsHEC Workers Union Demands Salary Payment and Relief for Employees

वेतन के लिए यूनियन ने एचईसी प्रबंधन से की वार्ता

रांची में, हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन ने एचईसी प्रबंधन से जनवरी में वेतन भुगतान की मांग की। यूनियन ने कर्मचारियों के बच्चों की ट्यूशन फीस में रियायत और पर्सनल लोन पर राहत की भी मांग की। वार्ता में...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 10 Jan 2025 05:56 PM
share Share
Follow Us on

रांची। हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन ने एचईसी प्रबंधन से जनवरी में वेतन भुगतान करने की मांग की है। यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को उत्पादन निदेशक बीएस गर्ग के साथ वार्ता की और वेतन भुगतान की मांग की। यूनियन के महासचिव लीलाधर सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने एचईसी इलाके के स्कूलों में कर्मचारियों के बच्चों की ट्यूशन फीस में रियायत दिलाने की मांग की। बैंकों से पर्सनल लोन लेने वाले कर्मचारियों को भी राहत दिलाने के लिए बैंक से बात करने की मांग की। वार्ता के बाद लीलाधर सिंह ने कहा कि प्रबंधन ने सकारात्क रवैया दिखाया है। एचईसी को भारत सरकार से सहयोग नहीं मिलेगा। उत्पादन बढ़ाकर ही सभी जरूरतें पूरी की जा सकतीं हैं। पहले भी एचईसी के कामगारों ने चुनौतियों को अवसर में बदला है। वार्ता में गिरीश कुमार चौहान, जगन्नाथ राम, जेकेएन लाल शाहदेव उर्फ बादल, मो. मुंतकीम अंसारी, एसके मांझी, रमेशच चंद्र पांडेय, भोला साव, धनंजय श्रीवास्तव, दिलीप कुमार सिंह एवं अन्य शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें