एचईसी कामगारों से मुख्यालय खोलने की यूनियन की अपील
रांची में एचईसी के ठेका श्रमिकों का आंदोलन जारी है, जिससे मुख्यालय बंद है और प्लांट प्रभावित हो रहे हैं। हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन ने कर्मचारियों से अपील की है कि वे मुख्यालय बंद न करें ताकि...
रांची, विशेष संवाददाता। एचईसी के ठेका श्रमिकों के आंदोलन के कारण एचईसी मुख्यालय लगातार बंद है। मुख्यालय का गेट जाम कर हर दिन प्रदर्शन किया जा रहा है। अधिकारी भी असहयोग आंदोलन चला रहे हैं। बिजली फॉल्ट के कारण एचएमटीपी और एफएफपी प्लांट पूरी तरह ठप है। अधिकारियों के असहयोग आंदोलन के कारण एचएमबीपी का उत्पादन प्रभावित है। एचईसी की वर्तमान स्थिति को देखते हुए मान्यता प्राप्त हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन ने कर्मचारियों से मुख्यालय बंद नहीं करने की अपील की है। यूनियन के संयुक्त महामंत्री लीलाधर सिंह ने कहा कि यदि यही स्थिति संसद के शीतकालीन सत्र तक रही तो केंद्र सरकार एचईसी के बारे में प्रतिकूल निर्णय ले सकती है। इसलिए, सभी के सहयोग से प्लांट को शीतकालीन सत्र तक चालू रखने और उत्पादन करना जरूरी है। उन्होंने सभी कामगारों, अधिकारियों से काम पर जुटने की अपील की है।
उन्होंने कहा कि हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन सितंबर में वेतन भुगतान के लिए प्रयासरत है। वेतन के लिए मुख्यालय का खुलना जरूरी है। उन्होंने मांग की है कि दस साल से अधिक से काम करने वाले अनुभवी तकनीशियनों (सप्लाई श्रमिकों) को प्रबंधन एचईसी में समायोजित करे। लेकिन, इसके लिए भी मुख्यालय खोलना जरूरी है। ऐसा नहीं हुआ तो केंद्र सरकार के प्रतिकूल निर्णय के लिए सभा कामगार दोषी होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।