Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीHEC Workers Demand Salary Payment Before Dussehra Amid Urgent Calls for Action

एचईसीकर्मियों को दशहरा से पूर्व वेतन नहीं मिला, तो आंदोलन : सिंह

रांची में हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन के संयुक्त महामंत्री लीलाधर सिंह ने एचईसी कामगारों का वेतन भुगतान करने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि भुगतान नहीं हुआ तो प्रबंधन को गंभीर परिणाम...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 26 Sep 2024 05:31 PM
share Share

रांची, विशेष संवाददाता। हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन के संयुक्त महामंत्री लीलाधर सिंह ने दशहरा से पूर्व एचईसी कामगारों का वेतन भुगतान करने की मांग की है। वेतन भुगतान नहीं होने पर प्रबंधन को गंभीर परिणाम भुगतने की बात उन्होंने की है। वह बुधवार को यूनियन कार्यकर्ताओं के साथ कार्यालय में बैठक कर रहे थे। उन्होंने ठेका श्रमिकों से कहा कि अब जब भी मौका मिले, उन्हें प्लांट के अंदर चले जाना चाहिए। वह पहले ही ठेका श्रमिकों से प्लांटों में जाने को कह रहे थे, लेकिन कुछ तथाकथित नेताओं के कहने पर वह नहीं गए। उन्होंने प्रबंधन से ठेका श्रमिकों को जल्द काम पर बुलाने की मांग भी की। उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी श्रमिक संगठनों की बैठक बुलाकर दिल्ली जाकर भारी उद्योग मंत्री से मुलाकात कर एचईसी के पुनरूद्धार पर बात की जाएगी।

कल श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

एचईसी के दिवंगत श्रमिक नेता राणा संग्राम सिंह के श्रद्धांजिल समारोह का आयोजन 28 सितंबर को किया गया है। समारोह यूनियन कार्यालय में सुबह 10.30 बजे किया जाएगा। इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल होंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें