तीन यूनियन ने निदेशक उत्पादन से वेतन भुगतान की मांग की
रांची में एचईसी के तीन यूनियनों ने निदेशक उत्पादन से वेतन भुगतान की मांग की। निदेशक ने बताया कि एक फर्म से भुगतान की पूरी संभावना है। इसके बाद सभी कर्मियों के वेतन का भुगतान होगा। यूनियन नेताओं ने...
रांची, वरीय संवाददाता। एचईसी के तीन यूनियन ने निदेशक उत्पादन से मुलाकात कर वेतन भुगतान की मांग की है। इसको लेकर भेंट करने गए प्रतिनिधियों को निदेशक उत्पादन ने बताया कि एक फर्म से भुगतान मिलने के शत-प्रतिशत आसार हैं। इसके बाद सभी कर्मियों के वेतन और पारिश्रमिक का भुगतान कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कर्मियों के बच्चों के स्कूल फीस को लेकर जल्द ही एचईसी क्षेत्र में संचालित सभी स्कूल प्रबंधन के साथ बैठक कर वार्ता होगी। इसके बाद फीस को लेकर कायम परेशानी का समाधान हो जाएगा। इधर, यूनियन नेताओं ने भुगतान के अलावा पेमेंट स्लिप श्रमायुक्त को पत्र लिखा है। पत्र में इस मामले को लेकर एचईसी प्रबंधन से वार्ता कर राहत दिलाने का आग्रह किया है। प्रतिनिधियों में जनता मजदूर यूनियन के महामंत्री एसजे मुखर्जी, एचईसी श्रमिक संघ के अध्यक्ष शनि सिंह, एचईसी लिमिटेड श्रमिक कर्मचारी यूनियन के महामंत्री प्रकाश कुमार, संजय कुमार सिन्हा समेत अन्य शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।