Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीHEC Supply Workers to Halt Operations Over Unresolved Issues Demand Outstanding Pay and Provident Fund

एचईसी के तीनों प्लांट आज से ठप कराएंगे सप्लाई श्रमिक

एचईसी के सप्लाईकर्मियों ने प्रबंधन द्वारा ठोस निर्णय न लेने पर शनिवार से तीनों प्लांटों को ठप कराने की घोषणा की है। प्रबंधन ने वार्ता में और समय मांगा, लेकिन श्रमिकों ने नाराजगी जताई। वे बकाया वेतन और...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 16 Aug 2024 06:08 PM
share Share

रांची, विशेष संवाददाता। एचईसी के सप्लाईकर्मियों के मामले पर शुक्रवार को प्रबंधन के ठोस निर्णय नहीं लिए जाने से नाराज कर्मचारियों ने शनिवार से तीनों प्लांटों को ठप कराने की घोषणा की है। शुक्रवार को प्रबंधन ने सप्लाई श्रमिकों से वार्ता की और उनकी मांगों पर विचार करने के लिए और समय देने को कहा। इस पर सप्लाई श्रमिकों ने नाराजगी जतायी और कहा कि पहले 16 अगस्त से प्लांटों में प्रवेश कराने की बात प्रबंधन ने कही थी। लेकिन, अब कुछ दिन की और मोहलत मांगना उचित नहीं है। सप्लाई श्रमिकों ने प्रबंधन से बकाया वेतन और भविष्य निधि का भुगतान करने की मांग की, ताकि वह अपना जीवनयापन कर सकें। एचईसी के 1600 सप्लाई श्रमिकों का अनुबंध समाप्त हो गया है। प्रबंधन इनसे काम भी नहीं ले रहा है और बकाया का भुगतान भी नहीं कर रहा है। वार्ता में कार्मिक निदेशक, उत्पादन निदेशक, सभी प्लांटों के जीएम तथा सप्लाई श्रमिकों की ओर से मनोज पाठक, रंथु लोहरा, राजेश शर्मा, प्रमोद कुमार, शारदा देवी, अशोक पांडेय, विकास लाल एवं अन्य मौजूद थे। इधर, सप्लाई श्रमिक बड़ी संख्या में मुख्यालय के पास जमा थे और नारेबाजी और प्रदर्शन कर रहे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें