एचईसी के सप्लाई श्रमिकों का आंदोलन जारी
रांची में एचईसी के सप्लाई श्रमिकों का आंदोलन जारी है। श्रमिकों ने मुख्यालय और अन्य बिल्डिंगों को जाम कर दिया है। उनका कहना है कि जब तक उन्हें काम नहीं दिया जाएगा, तब तक वे निदेशकों को बैठने नहीं...
रांची। एचईसी के सप्लाई श्रमिकों का आंदोलन सोमवार को भी जारी रहा। सप्लाई कर्मचारियों ने मुख्यालय, एचएमबीपी और एफएफपी बिल्डिंग को जाम रखा। सप्लाई श्रमिकों का कहना है कि जब तक सप्लाई श्रमिकों को प्लांटों में ले जाकर काम नहीं दिया जाएगा, तब तक भेल के निदेशकों को बैठने नहीं दिया जाएगा। एचईसी में उत्पादन पूरी तरह ठप है, लेकिन केंद्र सरकार और कांग्रेस वेतन एवं काम दिलाने का प्रयास नहीं कर रही है। आने वाले दिनों में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर मनोज पाठक, रंथू लोहरा, राजेश शर्मा, प्रमोद कुमार, वाई त्रिपाठी, शहनाज अंसारी, शारदा देवी एवं अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।