Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीHEC Supply Workers Block Administrative and FFP Buildings in Ranchi Demand Pending Wages and Provident Fund

एचईसी सप्लाई श्रमिकों ने प्रशासनिक भवन किया जाम

एचईसी के सप्लाई श्रमिकों ने शनिवार को प्रशासनिक और एफएफपी भवन को जाम कर दिया, जिससे किसी भी अधिकारी और कामगार को प्रवेश नहीं करने दिया। श्रमिकों ने बकाया वेतन और भविष्य निधि का भुगतान करने की मांग की।...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 17 Aug 2024 06:54 PM
share Share

रांची, विशेष संवाददाता। एचईसी के सप्लाई श्रमिकों ने शनिवार को प्रशासनिक और एफएफपी भवन को जाम करके एक भी अधिकारी और कामगार को प्रवेश नहीं करने दिया। एचईसी के तीनों निदेशक के रांची आने पर मुख्यालय में प्रवेश नहीं करने देने की घोषणा भी कामगारों ने की। श्रमिकों ने कहा कि पहले 16 अगस्त से प्लांटों में प्रवेश कराने की बात प्रबंधन ने कही थी, लेकिन अब वह मुकर रहा है। सप्लाई श्रमिकों ने प्रबंधन से बकाया वेतन और भविष्य निधि का भुगतान करने की मांग की। बता दें कि एचईसी के 1600 सप्लाई श्रमिकों का अनुबंध खत्म हो गया है। प्रबंधन इनसे काम भी नहीं ले रहा है और बकाया का भुगतान भी नहीं कर रहा है। मौके पर मनोज पाठक, रंथु लोहरा, वाई त्रिपाठी, राजेश शर्मा, प्रमोद कुमार, शारदा देवी, अशोक पांडेय, विकास लाल आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें