एफएफपी में एक-दो दिनों में चलने लगेगा फर्नेस
रांची के एचईसी के फाउंड्री फोर्ज प्लांट में एक दो दिनों में पांच टन क्षमता वाला फर्नेस चालू होगा। महीनों से बंद फर्नेस को चालू करने की तैयारी अंतिम चरण में है। हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन ने...
रांची, विशेष संवाददाता। एचईसी के फाउंड्री फोर्ज प्लांट (एफएफपी) में एक दो दिनों पांच टन क्षमता वाले फर्नेस चालू हो जाएगा। महीनों से बंद इस फर्नेस को चालू करने की तैयारी अंतिम चरण में है। एफएफपी प्लांट एचईसी का आधार प्लांट हैं। किसी भी उपकरण के निर्माण के लिए लोहे और अन्य अयस्कों की ढलाई इसी प्लांट में होता है। प्लांट की मशीनें और फर्नेस चालू करने के लिए हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन की महामंत्री लीलाधर सिंह ने कहा है कि कार्मिक निदेशक मनोज लकड़ा और उत्पादन निदेशक बीएस गर्ग की सूझबूझ से ही औद्योगिक शांति हुई है। उन्होंने कहा है कि एचईसी को केंदर के सहयोग के बिना नहीं चलाया जा सकता। इसके लिए रांची के सांसद को पहल करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि नौ दिसंबर को होने वाली बैठक महत्वपूर्ण होगी। सिंह ने एचईसी प्रबंधन से ईएसआई और कर्मचारियों का मेडिक्लेम सुविधा शुरू करने की मांग की है। पर्सनल बैंक लोन लेने वाले कर्मचारियों को राहत दिलाने के लिए प्रबंधन को बैंक से बात करनी चाहिए। वेलनेस सेंटर में जीवनोपयोगी दवाएं भी उपलब्ध कराने की उन्होंने मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।