एचईसी सेवानिवृत्त कर्मचारी व नागरिक परिषद की बैठक चार को
रांची में एचईसी सेवानिवृत्त कर्मचारी परिषद और नागरिक परिषद की बैठक 4 जनवरी को होगी। बैठक में लीज नवीकरण, डीड रजिस्ट्रेशन, मकान के सर्वे, अस्थाई आवास को पक्का बनाने, सीवरेज और जलापूर्ति की समस्याओं पर...
रांची। एचईसी सेवानिवृत्त कर्मचारी परिषद तथा नागरिक परिषद की बैठक सेक्टर दो के राजेंद्र भवन में चार जनवरी को दिन के दो बजे से होगी। संगठन के भवन सिंह एवं कैलाश यादव ने बताया कि बैठक में एचईसी प्रबंधन के साथ लीज नवीकरण और डीड रजिस्ट्रेशन कराने के अलावा खरीदे गए मकान के सर्वे को लेकर चर्चा होगी। इसके अलावा अस्थाई आवास को पक्का बनाने की अनुमति, सीवरेज ड्रेनेज को लेकर हो रही परेशानी, पानी शुल्क और नियमित रूप से जलापूर्ति किए जाने को लेकर चर्चा होगी। उन्होंने बताया कि बुनियादी सुविधा से जुड़े मसलों पर चर्चा के बाद वार्ता को लेकर एचईसी प्रबंधन से समय लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।