Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsHEC Resumes Production in Three Plants After One Year Workers Issues Persist

एचईसी के तीनों प्लांटों में जल्द शुरू होगा उत्पादन

रांची में एचईसी के तीनों प्लांटों में एक साल बाद उत्पादन शुरू होगा। एचएमबीपी और एचएमटीपी में उत्पादन शुरू हो चुका है, जबकि एफएफपी के मेल्टिंग प्लांट में भी कार्य आरंभ होगा। हालांकि, श्रमिकों को वेतन...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 24 Nov 2024 06:58 PM
share Share
Follow Us on

रांची, विशेष संवाददाता। करीब एक साल बाद एचईसी के तीनों प्लांटों में उत्पादन शुरू होगा। एचएमबीपी और एचएमटीपी में उत्पादन शुरू भी हो गया है। इस सप्ताह एफएफपी के मेल्टिंग प्लांट में भी काम शुरू हो जाएगा। सप्लाई श्रमिकों की समस्याओं का समाधान होने के बाद वह प्लाांटों में आने लगे हैं। हालांकि प्लाटों की पूरी व्यवस्था को सुचारू करने में अभी थोड़ समय भी लगेगा। एक साल से कामगारों के नहीं जाने पर प्लांटों की सफाई पूरी तरह नहीं हो सकी है। शौचालय भी फंक्शनल नहीं है। जलापूर्ति व्यवस्था भी बाधित है। प्लांटों में सभी स्थानों पर बिजली की खराबी दूर की जा रही है। 15 दिनों बाद एचईसी के तीनों प्लांटों में पूरी तरह उत्पादन शुरू हो जाएगा।

फिलाहल सीमित संसाधनों के बीच ही उत्पादन किया जाएगा। एचईसी प्रबंधन के अनुसार उत्पादन नियमित होने और उसमें बढ़ोतरी के बाद एचईसी के कामगारों को बैंक लोन और बच्चों की फीस में रियायत देने पर भी विचार किया जा सकता है। जैसे जैसे स्थिति में सुधार होगा वैसे वैसे सुविधाओं में इजाफा किया जा सकता है। कुछ दिनों बाद कैंटिन चालू करने पर भी विचार किया जा सकता है।

एचईसी के कामगारों को 25 माह से वेतन नहीं मिल रहा है। सप्लाई श्रमिकों का कांट्रैक्ट नवीकरण नहीं किया गया था। इस कारण पिछले साल सितंबर से उत्पादन बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले सप्लाई श्रमिक सितंबर2023 से प्लांट में नहीं जा रहे थे। कांट्रैक्ट नवीकरण के लिए वह एक साल से आंदोलन कर रहे थे। पिछले माह उन्हें प्लांटों के अंदर ले जाकर काम कराने पर सहमति बनी थी। एचईसी प्रंबधन ने अपने स्तर से ही उन्हें प्लांटों में ले जाने की व्यवस्था की है। हालांकि सप्लाई श्रमिकों को अभी भी इएसआई की सुविधा नहीं मिल रही है।

उधर एचईसी के स्थायी कामगारों में वेतन नहीं मिलने से आक्रोश बढ़ता जा रहा है। चुनाव आचार संहिता समाप्त होने के बाद स्थायी कामगार और अधिकारी फिर आंदोलन शुरू कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें