एचईसी के पास केस लड़ने तक के पैसे नहीं, देनदारी 3000 करोड़
एचईसी की आर्थिक स्थिति इतनी खराब हो गई है कि वे कोर्ट में केस लड़ने के पैसे नहीं जुटा पा रहे हैं। कर्मचारियों को वेतन मिलना भी मुश्किल हो गया है। एचईसी का बैंक खाता फ्रीज हो गया है, और केंद्र सरकार से...
रांची, विशेष संवाददाता। एचईसी की आर्थिक संकट इतना गहरा गया है कि उसके पास अब कोर्ट में केस लड़ने तक के लिए पैसे नहीं है। एचईसी के वकीलों का फीस भी बकाया है। इसी कारण से कोर्ट से मिले नोटिस का एचईसी जवाब नहीं दे सका। एचईसी की कुल देनदारी करीब तीन हजार करोड़ के पास पहुंच गयी है। लेकिन एचईसी पर अभी तक केंद्र सरकार कोई निर्णय नहीं ले सका है। एचईसी का बैंक खाता फ्रीज कर दिए जाने के बाद परेशानी बढ़ गयी है। एचईसी के कर्मचारियों को भी अब वेतन मिलने के आसार नहीं है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार एकाउंट फ्रीज किए जाने के विरोध में एचईसी सक्षम न्यायालय में अपनी बात रखेगा और एकाउंट को मुक्त कराने का आग्रह करेगा, ताकि काम किसी तरह चल सके।
उधर एचईसी के श्रमिक नेता लालदेव सिंह ने कहा है कि भेल के अधिकारी कंपनी चलाना नहीं जानते हैं। अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति के बाद से स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। उन्हें भेल से वेतन और अन्य सुविधाएं मिल रही हैं, जबकि एचईसी भुखमरी की स्थिति में है। उन्होंने केंद्र सरकार से एचईसी पर ठोस निर्णय लेने की अपील की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।