एचईसी बचाओ आक्रोश रैली नौ को निकाली जाएगी
रांची में एचईसी कर्मचारी नौ सितंबर को बिरसा चौक से प्रदेश भाजपा कार्यालय तक आक्रोश रैली निकालेंगे। यह रैली पांच सूत्री मांगों को लेकर है, जिसमें स्थायी सीएमडी की नियुक्ति और लंबे समय से वेतन भुगतान की...
रांची, वरीय संवाददाता। एचईसी कर्मचारी पांच सूत्री मांगों को लेकर नौ सितंबर को बिरसा चौक चेक पोस्ट से प्रदेश भाजपा कार्यालय तक सुबह 10 बजे एचईसी बचाओ आक्रोश रैली निकालेंगे। इसमें एचईसी परिसर में रहने वाले कर्मी, ठेका श्रमिक, सामाजिक संगठन, दुकानदार, सेवानिवृत्त कर्मी आदि शामिल होंगे। एचईसी ऑफिसर्स एसोसिएशन द्वारा बताया गया कि निगम में 2019 से स्थायी सीएमडी के साथ निदेशकों की नियुक्ति नहीं की गई है। कर्मियों का 26 माह से वेतन भुगतान और पे-स्लिप नहीं दिये जा रहे। इसके अलावा उनकी कई और मांगों को पूरा नहीं किया जा रहा। एसोसिएशन का कहना है कि एचईसी ने देश के लिए कई काम किए, फिर भी इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।