एचईसी की उन्नति के लिए शांतिपूर्ण माहौल कायम करें: सीएमडी
रांची के हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन इंटक के महामंत्री लीलाधर सिंह ने नई दिल्ली में एचईसी और भेल के अध्यक्ष के साथ बैठक की। बैठक में कर्मियों के वेतन, मेडिकल इंश्योरेंस, ईएसआई, एलटीएल, उत्पादन और...
रांची, वरीय संवाददाता। हटिया प्रोजेक्ट वर्कर्स यूनियन इंटक के महामंत्री लीलाधर सिंह मंगलवार को एचईसी और भेल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक केएस मूर्ति के साथ नई दिल्ली स्थित कार्यालय में बैठक में शामिल हुए। बैठक में एचईसी कर्मियों के वेतन भुगतान, मेडिकल इंश्योरेंस, ईएसआई, एलटीएल, उत्पादन और औद्योगिक शांति समेत कई अन्य मसलों पर विचार किया गया। निगम के सीएमडी ने कहा कि कर्मी तीन माह का शांतिपूर्ण माहौल दें और उपलब्ध संसाधन का उपयोग कर अधिक उत्पादन में योगदान करें। उन्होंने कहा कि वे भेल से क्रेन का कार्यादेश और रॉ मैटेरियल भी साथ में उपलब्ध कराएंगे। एचईसी कार्यादेश पर 20 प्रतिशत लाभांश लें। कंपनी उत्पादन से चलेगा, जमीन-जायदाद बेचने से नहीं। उन्होंने बताया कि एचईसी को भारत सरकार या कहीं और से वित्तीय सहयोग नहीं मिलने वाला है, हमें जो कुछ करना है, अपने संसाधन से करना है। कर्मचारियों के मेडिकल इंश्योरेंस का रुपए जमा करने के साथ नवीनीकरण हो गया है। ईएसआई भी पूरा होने की स्थिति में है। यूनियन के महामंत्री ने कहा कि हमारे पास जो कार्यादेश है, उसका सही उपयोग कर उत्पादन करना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।