रातू में 71.27 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदान
हटिया विधानसभा चुनाव में रातू और आस-पास के 94 बूथों पर शाम पांच बजे तक 71.27 प्रतिशत मतदान हुआ। सुबह से मतदान शांतिपूर्ण रहा, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण कुछ बूथों पर मतदान बाधित हुआ। बुजुर्ग और...
रातू, प्रतिनिधि। हटिया विधानसभा चुनाव को लेकर रातू तथा आसपास के 94 बूथों पर शाम पांच बजे तक 71.27 प्रतिशत मतदान हुआ। इससे पूर्व बुधवार की सुबह सात बजे से सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण मतदान शुरू हुआ। सुबह सात बजे से ही सभी मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ लग गई थी। सभी मतदान केंद्र पर मतदानकर्मी और पुलिसकर्मी सुबह पांच बजे पहुंच गए थे। पोलिंग एजेंट के नहीं आने पर सुबह 5.30 बजे बीएलओ और मतदानकर्मियों ने मॉकपोल शुरू कर दिया। मॉकपोल के दौरान तकनीकी खराबी के कारण बूथ संख्या 27 का कंट्रोल यूनिट बदला गया। वहीं बूथ संख्या 30 पर दिन के 11 बजे से 12.30 बजे वीवीपैट में खराबी होने के कारण डेढ़ घंटे मतदान बाधित रहा। चुनाव को लेकर बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं में भी काफी उत्साह देखा गया। साथ ही मतदाता केंद्र में प्रथम वोट करनेवाले युवा मतदाताओं को पीठासिन पदाधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। बुधवार की शामत तीन बजे के बाद प्राय: सभी बूथ सुनसान रहे। पांच बजे तक एक्का, दुक्का मतदाता आते रहे। सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था थी।
मतदाता अपना नाम खोजने के लिए भटकते दिखे
बीएलओ द्वारा क्षेत्र में पर्ची नहीं बांटने के कारण मतदाता अपना नाम खोजने के लिए कई बूथों पर भटकते दिखे। वहीं कई युवा वोटरों ने अपना नाम मतदान सूची में नहीं पाने से निराश दिखे। युवाओं ने कहा कि हमने अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए फॉर्म भरा था, परंतु नाम नहीं मिला। हुरहुरी स्थित बूथ पर शाम पांच बजे के बाद तक लंबी कतार लगी थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।