Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsHarmu 39 s area remained in darkness for five hours

पांच घंटे तक अंधेरे में रहा हरमू का इलाका

पानी की पाइपलाइन बिछाने के दौरान बिजली का केबुल पंचर, देर रात तक हरमू सहित आसपास के बड़े इलाके में बिजली...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 25 Aug 2020 10:22 PM
share Share
Follow Us on

पेयजल स्वच्छता विभाग के द्वारा पाइपलाइन बिछाने के दौरान बिजली वितरण निगम की एचटी लाइन को मंगलवार शाम को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इस वजह से हरमू क्षेत्र का बड़ा इलाका अंधेरे में डूब गया। पेयजल विभाग का काम कार्तिक उरांव चौक के समीप चल रहा था, जिससे बिजली का केबुल पंचर हो गया। खराबी शाम 5.50 बजे आई थी, जिसके बाद से देर रात तक हरमू सहित आसपास के बड़े इलाके में बिजली बाधित हो गई। बिजली केबुल पंचर होने से पांच ट्रांसफार्मर पूरी तरह बंद हो गए। इससे करीब 15 हजार बिजली उपभोक्ता पूरी तक प्रभावित हो गए। देर शाम तक मरम्मत कार्य जारी रहा, तब तक पूरा इलाका अंधेरे में रहा। इससे न्यू फीडर अंतर्गत इमली टोली, हाईकोर्ट कॉलोनी, हरमू हाउसिंग कॉलोनी, बाइपास रोड, इरगू टोली, पानी टंकी, खेत मोहल्ला सहित अन्य इलाके पूरी तरह प्रभावित रहे।

सर्किट हाउस फीडर से तीन घंटे बंद रहेगी बिजली :

सर्किट हाउस फीडर से बुधवार को सुबह तीन घंटे बिजली बंद रहेगी। इस दौरान एजेंसी के माध्यम से सुबह 8 बजे से 11 बजे तक मरम्मत और केबल बिछाने का कार्य होगा। इससे कचहरी चौक, आदिवासी छात्रावास से करम टोली रोड, लाइन टैंक रोड, रांची यूनिवर्सिटी, गोपाल कॉम्प्लेक्स के इलाके में बिजली ठप रहेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें