पांच घंटे तक अंधेरे में रहा हरमू का इलाका
पानी की पाइपलाइन बिछाने के दौरान बिजली का केबुल पंचर, देर रात तक हरमू सहित आसपास के बड़े इलाके में बिजली...
पेयजल स्वच्छता विभाग के द्वारा पाइपलाइन बिछाने के दौरान बिजली वितरण निगम की एचटी लाइन को मंगलवार शाम को क्षतिग्रस्त कर दिया गया। इस वजह से हरमू क्षेत्र का बड़ा इलाका अंधेरे में डूब गया। पेयजल विभाग का काम कार्तिक उरांव चौक के समीप चल रहा था, जिससे बिजली का केबुल पंचर हो गया। खराबी शाम 5.50 बजे आई थी, जिसके बाद से देर रात तक हरमू सहित आसपास के बड़े इलाके में बिजली बाधित हो गई। बिजली केबुल पंचर होने से पांच ट्रांसफार्मर पूरी तरह बंद हो गए। इससे करीब 15 हजार बिजली उपभोक्ता पूरी तक प्रभावित हो गए। देर शाम तक मरम्मत कार्य जारी रहा, तब तक पूरा इलाका अंधेरे में रहा। इससे न्यू फीडर अंतर्गत इमली टोली, हाईकोर्ट कॉलोनी, हरमू हाउसिंग कॉलोनी, बाइपास रोड, इरगू टोली, पानी टंकी, खेत मोहल्ला सहित अन्य इलाके पूरी तरह प्रभावित रहे।
सर्किट हाउस फीडर से तीन घंटे बंद रहेगी बिजली :
सर्किट हाउस फीडर से बुधवार को सुबह तीन घंटे बिजली बंद रहेगी। इस दौरान एजेंसी के माध्यम से सुबह 8 बजे से 11 बजे तक मरम्मत और केबल बिछाने का कार्य होगा। इससे कचहरी चौक, आदिवासी छात्रावास से करम टोली रोड, लाइन टैंक रोड, रांची यूनिवर्सिटी, गोपाल कॉम्प्लेक्स के इलाके में बिजली ठप रहेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।