Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsGuest Teachers in Ranchi University Unpaid for 17 Months Protest Continues

आरयू के अतिथि शिक्षकों का 17 माह का मानदेय भुगतान लंबित

रांची विश्वविद्यालय के अतिथि शिक्षकों को पिछले 17 महीनों से वेतन नहीं मिला है। शनिवार को कुलपति से मिलने का प्रयास विफल रहा। शिक्षकों ने कहा कि वेतन न मिलने और कक्षाओं से रोके जाने के कारण वे काफी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 27 Oct 2024 03:05 AM
share Share
Follow Us on

रांची, विशेष संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय में कार्यरत अतिथि शिक्षकों को पिछले 17 माह से वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। इसको लेकर शनिवार को अतिथि शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा से मिलने पहुंचा। लेकिन, कुलपति के नहीं रहने से मुलाकात नहीं हो पाई। संघ के अध्यक्ष अरविंद प्रसाद ने कहा कि कब तक हम लोग अपने वेतन के लिए भीख मांगते रहेंगे, शिक्षकों के साथ इस तरह की उत्पीड़न दुर्भाग्यपूर्ण है। वहीं, डॉ सतीश तिर्की ने कहा कि एक ओर हमें वेतन नहीं दिया जा रहा है, दूसरी ओर कक्षा लेने से भी रोका जा रहा है, इस पर राजभवन भी मौन है।

जानकारी के मुताबिक उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग को झारखंड सरकार के वित्त विभाग से राशि दे दी गई है, लेकिन विभाग से विश्वविद्यालय को राशि उपलब्ध नहीं कराए जाने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई है।

प्रतिनिधिमंडल में डॉ अर्चना शेफाली, शिवकुमार, आलिया परवीन, डॉ हैदर अली, दीपशिखा, राजू हजाम, डॉ साबिर, डॉ सतीश तिर्की, विकास कुमार, पूनम कुमारी व अन्य शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें