Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsGrand Procession for Shri Shani Dev Maharaj Idol Consecration in Ranchi

चुटिया में नगर भ्रमण में श्रद्धालुओं ने लगाये जयकारे

रांची के चुटिया में श्रीश्री मां काली एवं शिव मंदिर समिति द्वारा श्री शनिदेव महाराज की प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा पर नगर भ्रमण का आयोजन किया गया। बैंड-बाजा के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। नगर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 8 May 2025 09:16 PM
share Share
Follow Us on
चुटिया में नगर भ्रमण में श्रद्धालुओं ने लगाये जयकारे

रांची, वरीय संवाददाता। चुटिया के साउथ रेलवे कॉलोनी में गुरुवार को श्रीश्री मां काली एवं शिव मंदिर समिति की ओर से श्री शनिदेव महाराज प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा पर नगर भ्रमण का आयोजन किया गया। बैंड-बाजा के साथ नगर भ्रमण में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। नगर भ्रमण चुटिया के विभिन्न मार्ग से होकर मंदिर पहुंचा। इसके बाद कई अनुष्ठान हुए। कार्यक्रम में मंदिर कमेटी के संरक्षक रोशन कुमार सिंह, अध्यक्ष राम कुमार सिंह, सचिव उज्जवल मिश्रा, कोषाध्यक्ष अमित कुमार गुप्ता, अनीश कुमार, संतोष सिंह, गोपाल पांडेय, अजय गोंड, शशि मुखी, प्रदीप साहा, राकेश, मंटू सिंह, आशुतोष कुमार, पांडेय रणजीत, कृष्ण केशव गौरचन्द्र, राहुल, संजय ठाकुर, उमा शंकर, भीम शर्मा, सुमित, राजेंद्र, पिंटू रावत समेत अन्य शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें