Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsGPS Urdu School Distributes Winter Clothing to 175 Students in Ranchi
उर्दू स्कूल में गर्म कपड़े का वितरण
रांची के जीपीएस उर्दू स्कूल खिजुरटोली में शुक्रवार को 175 छात्रों के बीच गर्म कपड़े बांटे गए। छात्रों को गर्म टोपी और छात्राओं को स्कार्फ दिए गए। इसके अलावा, प्रथम और द्वितीय कक्षा के 80 छात्रों को...
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 17 Jan 2025 06:54 PM
रांची। जीपीएस उर्दू स्कूल खिजुरटोली, कांके में शुक्रवार को 175 छात्रों के बीच गर्म कपड़े का वितरण किया गया। छात्रों को गर्म टोपी और छात्राओं को स्कार्फ दिया गया। प्रथम और द्वितीय कक्षा के 80 छात्रों के बीच पोशाक का भी वितरण किया गया। अंजुमन इस्लामिया, खिजुरटोला के सहयोग से कपड़े का वितरण किया गया। मौके पर अध्यक्ष जावेद इकबाल, प्राचार्य नसीम अहमद, शिक्षक सुभाष उरांव, शहजादा, विद्यालय प्रबंध समिति के शादाब कैसर मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।