Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsGovernor Surprises Public at Raj Bhavan Garden A Day of Fun and Photos

राजभवन उद्यान में राज्यपाल ने आमजन और बच्चों के संग खिंचवाई तस्वीरें

रांची,संवाददाता। राजभवन उद्यान मंगलवार का दिन आमजन और बच्चों के लिए बेहद खास रहा।

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 11 Feb 2025 09:26 PM
share Share
Follow Us on
राजभवन उद्यान में राज्यपाल ने आमजन और बच्चों के संग खिंचवाई तस्वीरें

रांची,संवाददाता। राजभवन उद्यान मंगलवार का दिन आमजन और बच्चों के लिए बेहद खास रहा। इस दौरान राज्यपाल अचानक आमलोगों के बीच पहुंचे। सभी लोग राज्यपाल को देखकर आर्श्चयचकित हो गए। इसके बाद आमजन और बच्चों ने उनके साथ तस्वीरें भी ली। इस दौरान उन्होंने ने सभी लोगों और बच्चों से भी बातचीत कि और उनके सवालों के भी उत्तर दिए। मंगलवार को भी 52324 लोगों ने उद्यान का भम्रण किया।

स्कूल के बच्चों ने रंग-बिरंगे फूलों और उद्यानों का भी भ्रमण किया। साथ ही बच्चों ने चिल्ड्रेन पार्क में मौजूद झूलो पर भी खूब मस्ती की और आनंद लिया। वहीं,लोगों ने अपने बच्चे और फैमिली के साथ बैठकर समय भी बिताया । सभी एक-दूसरे की तस्वीर और रील बनाते दिखे। लोगों ने बगिया मौजूद हजारों प्रकार के देशी और विदेशी फूलो का दीदार के साथ अपने कैमरे में भी कैद किए। राजभवन उद्यान के भ्रमण का आज अंतिम दिन।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें