Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsGovernment Should Initiate Welfare Scheme for Newspaper Distributors Aditya Vikram Jaiswal

‘अखबार विक्रेताओं के लिए सरकार योजना शुरू करे

रांची में विश्व मजदूर दिवस पर एक कार्यक्रम में आदित्य विक्रम जायसवाल ने कहा कि सरकार को अखबार विक्रेताओं के लिए कल्याणकारी योजनाएं शुरू करनी चाहिए। उन्होंने वितरकों की आर्थिक स्थिति और स्वास्थ्य बीमा...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 2 May 2025 08:41 PM
share Share
Follow Us on
‘अखबार विक्रेताओं के लिए सरकार योजना शुरू करे

रांची। अखबार विक्रेताओं के लिए भी सरकार को कल्याणकारी योजना शुरू करनी चाहिए। अखबार वितरकों को भी स्वास्थ्य बीमा योजना से जोड़ा जाना चाहिए। अखबार वितरक समाज के लिए महत्वपूर्ण हैं और उनका कार्य चुनौती भरा है। विश्व मजदूर दिवस पर लालपुर विक्रेता संघ की ओर से आयोजित कार्यक्रम में उक्त बातें आदित्य विक्रम जायसवाल ने बतौर मुख्य अतिथि कही। लालपुर समाचार पत्र विक्रेता संघ के अध्यक्ष गोपाल सनी ने कहा की वर्तमान स्थिति में अखबार के प्रति समाज की रुचि घट रही है। वितरकों की आर्थिक स्थिति खराब होते जा रही है। सरकार वितरकों के लिए भी योजना शुरू करे।

अनिल साहू ने कहा कि मजदूरों के बलिदान की याद में यह दिवस मनाया जाता है। पिस्का मोड़ के वीरेंद्र प्रसाद ने सरकारी योजनाओं में वितरकों को शामिल करने की मांग की। बिरसा चौक सेंटर के संजय सिंह ने अखबार वितरण में सुधार के लिए प्रेस प्रतिनिधियों को ठोस कदम उठाने की बात कही। समारोह को सिया बिहारी, गोरखनाथ, दीनानाथ, शशि वर्मा, प्रभाकर नाथ तिवारी, सोवित विश्वास ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर लक्ष्मण साहू, परमानंद, अनुज साहू, संत कुमार, शशि वर्मा, लालजी, वीरेंद्र प्रसाद मुरारी, गणेश, राजू सिंह, जिला सिंह, टिंकू, उपेंद्र वर्मा, सिया बिहारी, गंगा प्रसाद एवं अन्य शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें