पहली कैबिनेट में ओबीसी को आरक्षण बढ़ाने वाला प्रस्ताव लाए सरकार
गोप महासंघ ने झारखंड विधानसभा आम निर्वाचन में बहुमत प्राप्त करने वाली झामुमो गठबंधन सरकार से पहली कैबिनेट में ओबीसी आरक्षण बढ़ाने की मांग की है। संगठन के अध्यक्ष साधु शरण गोप ने मुख्यमंत्री हेमंत...
रांची, वरीय संवाददाता। गोप महासंघ ने झारखंड विधानसभा आम निर्वाचन के लिए हुए चुनाव में बहुमत हासिल करने वाली झामुमो गठबंधन सरकार से पहली कैबिनेट में ओबीसी का आरक्षण बढ़ाने के लिए प्रस्ताव पारित करने की मांग की है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष साधु शरण गोप ने चुनाव में बहुमत प्राप्त करने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं सहयोगी दलों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि सरकार गठन के बाद यदुवंशियों को ईडब्ल्यूएस में शामिल करने के चिर प्रतीक्षित मांग को पूरा करने के लिए प्रस्ताव लाए। कहा, चुनाव में राज्य के सभी हिस्सों में गोप समाज ने इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों का समर्थन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।