अच्छी खबर: ‘इर्जी बिल एप से घर बैठे भर सकते हैं बिजली का बिल
बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए सेल्फ बिलिंग एप की सुविधा भी दी गई है। इसके लिए JBVNL 'EZY-Bill' सेल्फ बिलिंग एप बनाया गया...
रांची। संवाददाता
बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए सेल्फ बिलिंग एप की सुविधा भी दी गई है। इसके लिए JBVNL 'EZY-Bill' सेल्फ बिलिंग एप बनाया गया है। इस एप को जेवीएनएल की ऑफिसयल वेबसाइट www.jbvnl.co.in या गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।
इस एप के माध्यम से चार आसान चरणों में बिल जेनरेट किया जा सकता है। इसमें लॉगिन-रजिस्टर, क्लिक ऑन जेनरेट बिल, अपलोड मीटर रीडिंग इमेज-इंटर मीटर रीडिंग और अगेन क्लिक ऑन जेनरेट बिल शामिल हैं। इसके बाद बिल जेनरेट होने के बाद पे नाउ पर क्लिक कर बिल का भुगतान ऑनलाइन कर किया जा सकता है।
निर्बाध बिजली आपूर्ति को लेकर पांच सूत्री निर्देश
निर्बाध बिजली आपूर्ति को लेकर रांची विद्युत एरिया बोर्ड के महाप्रबंधक पीके श्रीवास्तव ने सभी विद्युत अभियंताओं को पांच सूत्री दिशा-निर्देश जारी किए है। यह निर्देश विगत कई दिनों से आंधी, पानी व वज्रपात के कारण रांची शहर व इसके आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित होने को लेकर है। इसमें शाम छह बजे से रात 11 बजे तक जेई, एसडीओ को सब स्टेशन में रहने, प्रत्येक पाली में सब स्टेशन में मेनटेंशन गैंग की उपस्थिति अनिवार्य रूप से होने, रात में होने वाले फॉल्ट को रात में ही ठीक करने, मरम्मती कार्य में आने वाले सामग्री को भंडार से निकालकर सब स्टेशन में रखने व मरम्मत कार्य के लिए कम समय का शटडाउन लेना शामिल हैं। इसके अलावा फ्यूज कॉल के लिए शटडाउन सुबह 11 बजे से 11.15 बजे, रात में 10 बजे से रात 10.15 बजे के बीच करना शामिल है।
20 दिनों में 68 जले हुए ट्रांसफार्मर बदले गए
पिछले 20 दिनों में आंधी, पानी व वज्रपात के कारण रांची विद्युत आपूर्ति अंचल में 68 जगहों के ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हुए, जिन्हें बदल दिया गया है। अधिकतर ट्रांसफार्मर बेड़ो, मांडर, इटकी, लापुंग, रातू, बुंडू, तमाड़, ओरमांझी, अनगड़ा, अड़की, तोरपा जैसे ग्रामीण क्षेत्रों में खराब हुए थे। जहां रांची टीआररडब्ल्यू से ट्रांसफार्मर रिपयरिंग कर मई माह में 200 केवीए के आठ, 100 केवीए के 32, 63 केवीए के आठ, 25 केवीए के 20 ट्रांसफार्मरों की मरम्मत की जा चुकी है। उपभोक्ता व्हाट्सएप नंबर 9431135682 पर जले हुए ट्रांसफार्मर की जानकारी दे सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।