वसूली की शिकायत पर उप नगर आयुक्त पहुंचे घाघरा श्मशान
हरमू मोक्षधाम व घाघर श्मशान में कोरोना संक्रमितों के अंतिम संस्कार के एवज में हो रही वसूली की जांच करने बुधवार को निगम के उप नगर आयुक्त रजनीश कुमार...
रांची। वरीय संवाददाता
हरमू मोक्षधाम व घाघरा श्मशान में कोरोना संक्रमितों के अंतिम संस्कार के एवज में हो रही वसूली की जांच करने बुधवार को निगम के उपनगर आयुक्त रजनीश कुमार पहुंचे। यहां उन्होंने घाट में कार्यरत सभी कर्मियों से कहा कि सभी कर्मी परिजनों के साथ उचित व्यवहार करेंगे। साथ ही निगम का जो निर्धारित शुल्क है, उससे अधिक पैसे की मांग कोई नहीं करेगा। अगर कोई ऐसा करता है तो ऐसे लोगों पर कार्रवाई होगी।
हरमू मोक्षधाम के लिए 2500 तो घाघरा में नि:शुल्क होता है अंतिम संस्कार:
कोरोना संक्रमित लोगों से घाट कर्मी अधिक पैसे की वसूली न कर सकें। इसके लिए नगर निगम द्वारा दर का निर्धारण किया गया है। हरमू विद्युत मोक्षधाम में इस कार्य के लिए 2500 रुपये तो घाघरा घाट में शव का अंतिम संस्कार नि:शुल्क किया जाता है। इसलिए घाघरा यदि कोई पैसे मांगे या हरमू में कोई अधिक की राशि मांगता है तो इसकी शिकायत निगम के कंट्रोल रूम 06512200011 नंबर पर की जा सकती है।
पीपीई किट के लिए घाघरा में डस्टबीन लगायेगा निगम:
घाघरा स्वर्णरेखा घाट पर निरीक्षण के दौरान उप नगर आयुक्त ने पाया कि शवों के साथ आने वाले परिजनों द्वारा घाट पर यहां-वहां पीपीई किट फेंक दिया जा रहा है। इस पर उप नगर आयुक्त ने कहा कि यहां पर डस्टबीन लगाया जाएगा, जिसमें सभी लोग पीपीई किट डालेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।