Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsGangster Aman Singh Murder Case Hearing on Satish Gandhi s Bail Plea in Dhanbad Jail

धनबाद जेल हत्याकांड के आरोपी सतीश गांधी की जमानत पर आदेश आज

रांची में, उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर अमन सिंह की धनबाद जेल में हत्या के मामले में आरोपी सतीश कुमार उर्फ सतीश गांधी की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। आरोपी ने 18 जनवरी को जमानत मांगी थी। अदालत ने सुनवाई के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 29 Jan 2025 07:46 PM
share Share
Follow Us on
धनबाद जेल हत्याकांड के आरोपी सतीश गांधी की जमानत पर आदेश आज

रांची। उत्तर प्रदेश के गैंगस्टर अमन सिंह की धनबाद जेल में हुई हत्या में जेल में बंद आरोपी सतीश कुमार उर्फ सतीश गांधी की जमानत याचिका पर सीआईडी के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत में बुधवार को सुनवाई हुई। आरोपी ने जमानत की गुहार लगाते हुए 18 जनवरी को याचिका दाखिल की है। सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के पश्चात अदालत ने आदेश सुरक्षित रख लिया है। अदालत अपना सुरक्षित आदेश 30 जनवरी को सुनाएगी। बता दें कि धनबाद जेल में बंद शूटर अमन सिंह की हत्या 3 दिसंबर 2023 को गोली मारकर कर दी गई थी। घटना की जांच सीआईडी कर रही है। अब तक मामले में 10 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। आगे अभी जांच जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें