नामकुम में दिव्यांगों के बीच सहायक उपकरण का वितरण
गेल इंडिया लिमिटेड ने सीएसआर कार्यक्रम के तहत दिव्यांगों के लिए सहायक उपकरणों का वितरण किया। केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री संजय सेठ ने इस अवसर पर कहा कि रांची लोकसभा क्षेत्र में 50 लाख रुपये के उपकरण...
नामकुम, संवाददाता। गेल इंडिया लिमिटेड ने सीएसआर कार्यक्रम के तहत रविवार को सीआरसी नामकुम के सहयोग से दिव्यांगों के बीच सहायक उपकरण बांटे गए। सीआरसी नामकुम परिसर में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्य रक्षा मंत्री संजय सेठ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सामाजिक न्याय मंत्री बीरेन्द्र प्रसाद के सहयोग से रांची लोकसभा क्षेत्र में दिव्यांग भाई-बहनों के लिए 50 लाख रुपये के उपकरण बांटे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दिव्यांग समाज का अभिन्न हिस्सा है और केंद्र सरकार उनके जीवन स्तर को ऊंचा उठाने के लिए लगातार प्रयासरत है। विशिष्ट अतिथि उपस्थित पांकी के विधायक शशिभूषण मेहता ने इसे गर्व का क्षण बताते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम अन्य जिलों में आयोजित किए जाने चाहिए। सीआरसी रांची के निदेशक सूर्यमणि प्रसाद ने बताया कि ये उपकरण दिव्यांगों को न केवल दैनिक जीवन में बल्कि रोजगार में भी मदद करेंगे। उन्होंने सीआरसी द्वारा दिव्यांगों को कौशल प्रशिक्षण में सहायता देने की बात कही। कार्यक्रम में गेल इंडिया के महाप्रबंधक दीनबंधु सोरेन, एलिम्को के वरिष्ठ प्रबंधक अशोक कुमार, सांसद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष आरती कुजूर, मंडल अध्यक्ष अशोक मुंडा, अनिरुद्ध पांडेय, दिलीप साहू, तुलसी गोप आदि मौजूद थे।
ये उपकरण बांटे गए
कार्यक्रम के दौरान 86 बैट्री चालित ट्राई साइकिल, तीन जॉय स्टिक, 49 ट्राई साइकिल, 18 व्हीलचेयर, 49 वॉकिंग स्टिक, तीन रोलैटर, 22 हियरिंग एड, तीन सीपी चेयर, पांच सुगमा कैन, तीन स्मार्टफोन और 18 टीचिंग और लर्निंग किट्स का वितरण किया गया।
मंत्री संजय सेठ और अन्य,
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।