Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsFreshers Day Celebrated at Satish Kumar Sinha Memorial College of Nursing

मांडर के भारथी बीएड कॉलेज में फ्रेशर डे का आयोजन

मांडर के भारथी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में सतीश कुमार सिन्हा मेमोरियल कॉलेज ऑफ नर्सिंग में गुरुवार को फ्रेशर्स डे मनाया गया। कार्यक्रम में छवि सिन्हा, नितिन पराशर और डॉ दीपाली पराशर उपस्थित थे। बीएससी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 21 Nov 2024 07:16 PM
share Share
Follow Us on

मांडर, प्रतिनिधि। प्रखंड के कंदरी स्थित भारथी ग्रुप ऑफ इंस्टीयूशन में संचालित सतीश कुमार सिन्हा मेमोरियल कॉलेज ऑफ नर्सिंग में गुरुवार को फ्रेशर्स डे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर अतिथि इंस्टीट्यूशंस की अध्यक्ष छवि सिन्हा, सचिव नितिन पराशर और शैक्षणिक सचिव डॉ दीपाली पराशर मौजूद थी। विभिन्न कार्यक्रमों के बाद बीएससी की छात्रा नेहा रागिनी कुमारी और नितिन कुमार और जीएनएम की विद्यार्थी बबली लकड़ा और अंकित जोसेफ खलखो को मिस्टर और मिस फ्रेशर चुना गया। प्राचार्या निहारिका श्रीवास्तव ने स्वागत भाषण देते हुए प्रशिक्षणार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और लक्ष्य के प्रति समर्पित होकर खुद का मूल्यांकन करते रहने की सलाह दी। उन्होंने हमेशा बड़े सपने देखने और सफलता की जिद पालने की सलाह दी। मंच का संचालन मनीष कुमार और मंताशा परवीन द्वारा किया गया। मौके पर डॉ उपेंद्र उपाध्याय, प्राचार्या निहारिका श्रीवास्तव, व्याख्याता अजेला गाड़ी, गोपाल तिर्की, दीपा कौड़यार, पूनम मिंज, प्रतिमा कुजूर, क्रिस्टीना किस्कू, सुषमा कुमारी, एमडी अफरोज, चिरंजीवी कुमार, प्रीतम कुमार सिन्हा, अर्पणा कुमारी, शशिभूषण, मनीषा कुमारी और तुलसीदास आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें