श्री सर्वेश्वरी समूह ने चिकित्सा शिविर लगाया, कंबल बांटे
श्री सर्वेश्वरी समूह, रांची शाखा ने रविवार को बेड़ो के करौंजी खत्री खटंगा गांव में निःशुल्क चिकित्सा एवं दवा वितरण शिविर का आयोजन किया। डॉक्टरों की टीम ने ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया, उन्हें...
रांची, वरीय संवाददाता। श्री सर्वेश्वरी समूह, रांची शाखा की ओर से रविवार को बेड़ो के करौंजी खत्री खटंगा गांव में निःशुल्क चिकित्सा एवं दवा वितरण शिविर लगाया गया। शिविर में एलोपैथी व होम्योपैथ के डॉक्टरों की टीम ने ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। इसके बाद रोग निदान के लिए परामर्श मिला व दवाई उपलब्ध कराई गई। पारा मेडिकल स्टाफ की ओर से ग्रामीणों का रक्तचाप व ब्लड शूगर की जांच की गई। संगठन की ओर से बुजुर्ग व जरूरतमंद परिवार के सदस्यों के बीच कम्बल, गर्म कपड़े व जरूरत के सामान बांटे गए। शिविर में डॉ एसएन सिन्हा, डॉ रंजन नारायण, डॉ रोहित सिंह, डॉ शंकर रंजन, डॉ उत्पल, डॉ शाम्भवी, डॉ कृष्णा मुरारी सिंह, डॉ राजीव रंजन ने योगदान किया।
शिविर के सफल आयोजन में कुणाल टंडन, विशाल टंडन, रघु खन्ना, राधेश्याम सिंह, आनन्द सिंह, आशुतोष कुमार, हेमन्त नाथ शाहदेव, रमेश पांडेय, अनिरुद्ध नाथ शाहदेव, गंगाधर नाथ शाहदेव, शुभम कुमार, जयशंकर सिंह, दक्ष कुमार, पवन कुमार, गिरेन्द्र नाथ शाहदेव, प्रताप आदित्य नाथ शाहदेव, रवीन्द्र उरांव, निर्भय कुमार पाल, रुद्रदीप नाथ शाहदेव, अमन साहू, अनिकेत नाथ शाहदेव समेत अन्य की भागीदारी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।